धौलपुर डिपो पर अनुबंध से लगी थी बस
पुलिस ने बताया कि धौलपुर डिपो में रोडवेज के अनुंबध से लगी बस का चालक जयपुर की ओर आ रहा था। बस मंगलवार रात ग्यारह बजे जयपुर के सिंधी कैंप के लिए रवाना हुई थी। जयपुर आगरा नेशनल हाइवे पर बस्सी और उससे पहले से भी सवारियों को बस में बिठाया गया। बस में जितनी सीटें थी उससे ज्यादा सवारियों पहले ही बैठा ली गई थी। उसके बाद में चालक और सवारियों को भरने के लिए बार बार बस रोक रहा था। बाद में जब बस खचाखच भर गई तो बस को हवा की रफ्तार से दौड़ा दी। सवारियों ने विरोध किया तो उन्हें कहा जिसके परेशानी है वह चलती बस से उतर ले। जब विरोध बढ़ा तो चालक देवेन्द्र बस साइड में लगाकर भाग गया। बाद में परिचालक से पता चला कि वह भयंकर नशे में था। गुस्से में सवारियों ने परिचालक विकास पर हाथ साफ कर लिए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बस्सी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि धौलपुर डिपो में रोडवेज के अनुंबध से लगी बस का चालक जयपुर की ओर आ रहा था। बस मंगलवार रात ग्यारह बजे जयपुर के सिंधी कैंप के लिए रवाना हुई थी। जयपुर आगरा नेशनल हाइवे पर बस्सी और उससे पहले से भी सवारियों को बस में बिठाया गया। बस में जितनी सीटें थी उससे ज्यादा सवारियों पहले ही बैठा ली गई थी। उसके बाद में चालक और सवारियों को भरने के लिए बार बार बस रोक रहा था। बाद में जब बस खचाखच भर गई तो बस को हवा की रफ्तार से दौड़ा दी। सवारियों ने विरोध किया तो उन्हें कहा जिसके परेशानी है वह चलती बस से उतर ले। जब विरोध बढ़ा तो चालक देवेन्द्र बस साइड में लगाकर भाग गया। बाद में परिचालक से पता चला कि वह भयंकर नशे में था। गुस्से में सवारियों ने परिचालक विकास पर हाथ साफ कर लिए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बस्सी पुलिस मामले की जांच कर रही है।