scriptdry weather in rajasthan | भादो में मई-जून जैसी झुलसाने वाली गर्मी.... | Patrika News

भादो में मई-जून जैसी झुलसाने वाली गर्मी....

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2023 10:19:11 am

Submitted by:

anand yadav

राजस्थान में दिन में पारा 40 डिग्री पार, जयपुर में दिन में 4 डिग्री उछला पारा, मौसमतंत्र सुस्त, बारिश के नहीं हैं आसार

Rajasthan Weather Update : भादो में आसमान से बरस रहे अंगारे, गर्मी के तीखे तेवर
Rajasthan Weather Update : भादो में आसमान से बरस रहे अंगारे, गर्मी के तीखे तेवर
जयपुर। राजस्थान में मानसूनी गतिविधियां सुस्त पड़ने के साथ ही अब पारे में उछाल आने पर मई-जून जैसा मौसम गर्म हो चला है। कुछ जिलों में तो दिन में पारा 40 डिग्री पार पहुंच चुका है। राजधानी जयपुर में भी पिछले 24 घंटे में दिन में पारा 4 डिग्री बढ़कर सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी मौसम शुष्क रहने और पश्चिमी हवाएं चलने पर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने का अंदेशा जताया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.