script40 हजार की रिश्वत लेते जिला रसद अधिकारी गिरफ्तार | dso caught taking 40 thousand bribe | Patrika News

40 हजार की रिश्वत लेते जिला रसद अधिकारी गिरफ्तार

locationजयपुरPublished: Oct 18, 2019 01:04:08 am

Submitted by:

anoop singh

सिरोही: राशन डीलरों से मांगी थी 4 लाख की रिश्वत
 

40 हजार की रिश्वत लेते जिला रसद अधिकारी गिरफ्तार

40 हजार की रिश्वत लेते जिला रसद अधिकारी गिरफ्तार

सिरोही.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राशन डीलरों के प्राधिकरण पत्र निलंबित नहीं करने की एवज में गुरुवार सुबह पहली किस्त के 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) मोहनलाल देव को सर्किट हाउस में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने परिवादी से चार लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायतकर्ता अधिकृत विक्रेता नियोजक संघ के अध्यक्ष छावणी शिवगंज के मुकेश कुमार ने बताया कि सिरोही की पांच तहसीलों की करीब 400 उचित मूल्यों से डीएसओ एक-एक हजार रुपए मांग रहा है। नहीं देने पर दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलंबित करने की धमकी दी है। एसीबी ने देव को मुकेश से सर्किट हाउस के कमरे में गुरुवार को पहली किस्त के 40 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
ऐसे बनाया दबाव
देव ने यहां ज्वाइन करते ही दो राशन डीलरों के लाइसेंस निरस्त कर बहाली के नाम पर 25-25 हजार रुपए लिए थे। इससे दूसरे राशन डीलरों में डर बैठ गया और उन्होंने संघ के अध्यक्ष मुकेश से बात की। डीएसओ से बात करने पर 4 लाख में सौदा तय हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो