जयपुरPublished: Aug 31, 2021 11:38:18 pm
Anand Mani Tripathi
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से दुबई के लिए उडान अटक गई है। पहले यह सेवा 1 सितंबर से एक साथ तीन उडान सेवा शुरू होनी थी लेकिन हवाईअडडे पर आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा के अभाव में यह सेवा अटक गई है। हवाईअडडे ने एक कंपनी को 27 अगस्त को आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू करने के लिए ठेका दिया था लेकिन वह समय से इसे शुरू नहीं कर पाया। ऐसे में बिना टेस्ट यात्रा अटक गई है। अभी कंपनी को सेटअप पूरा करने में एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है।