प्रदेश में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल चल रही है। राजधानी जयपुर में आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 व 104 के पहिए आज सुबह भी थमे रहने से मरीजों का दर्द बढ़ गया है।
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर कई एम्बुलेंस एक कतार में खड़ी हैं और मरीजों को निजी वाहनों से लाया जा रहा है।
सवाईमानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर में कई मरीज व घायलों को परिजन ई रिक्शा, ऑटो से लेकर आए। इस दौरान मरीजों के परिजन में काफी रोष देखने को मिला।
खासतौर पर दुर्घटना में घायल, गर्भवती और प्रसूताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिजन उन्हें निजी वाहनों से अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
हड़ताल से मरीजों का बुरा हाल है। वहीं एंबुलेंस कमियों का कहना था कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक हड़ताल जारी रहेगी।