scriptCorona Effect: कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया की चुनौती | Due to corona Seasonal Diseases became challenging for nigam | Patrika News

Corona Effect: कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया की चुनौती

locationजयपुरPublished: Aug 26, 2020 07:01:40 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

शहर में जलभराव वाली जगहों पर एंटीलार्वा गतिविधियां शुरू
निगम ने कई वार्डों में करवाई फॉगिंग

Corona Effect: कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया की चुनौती

Corona Effect: कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया की चुनौती,Corona Effect: कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया की चुनौती,Corona Effect: कोरोना के बीच डेंगू और मलेरिया की चुनौती

जयपुर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सेनेटाइजेशन के साथ-साथ अब नगर निगम ने शहर में मलेरिया और डेंगू का खतरा कम करने के लिए फ ॉगिंग भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश के मुताबिक नगर निगम जहां पहले पूरे शहर में सेनेटाइजेशन करवा रहा था। वर्तमान समय में महज जहां कोरोना संक्रमितों के मामले आ रहे हैं, वहां निगम सेनेटाइजेशन का कार्य करवा रहा है। हाल ही राजधानी में हुई तेज बारिश के बाद अब निचले इलाकों में जलभराव में लार्वा न पनपे इसके लिए फ ॉगिंग का छिड़काव भी शुरू करवाया गया है। निगम के स्वास्थ्य महकमे के लिए सेनेटाइजेशन से लेकर फॉगिंग करना एक चुनौती बना हुआ है, क्योंकि शहर में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना काल में निगम ने लगातार कई दिनों तक सभी जगहों पर फायर ब्रिगेड और हैंड स्प्रेयर मशीन से शहर में बड़े स्तर पर सेनेटाइजेशन का कार्य किया था।
यहां करवाई फॉगिंग

सिविल लाइन, हवामहल, मोतीडूंगरी, आमेर, विद्याधर नगर सहित अन्य जोनों में जहां ज्यादा जलभराव है। फि लहाल वहीं नालियों, गड्ढों में एंटीलार्वा न पनपे इसके लिए एंटीलार्वा एक्टिविटी कार्य में 50 प्रतिशत टेमाफ ास, ईसी केमिकल और जला हुआ तेल काम में लिया जा रहा है। अन्य जगहों पर शहर में बारिश का दौर थमने के साथ ही यह छिड़काव करवाया जाएगा। इसके लिए निगम की टीमों ने पूरी तैयारी कर ली है, ताकि बारिश थमने के साथ ही डेंगू का मच्छर न पनप सके। निगम ने तीन अगस्त से यह कार्य शुरू करवाया है, जो लगातार जारी है। पीपीई किट पहनकर मुस्तैद कर्मचारीनिगम की वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी और प्रभारी अधिकारी मलेरिया डॉ.सोनिया अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के दौरान संक्रमण रहित रहने के लिए निगम कर्मचारियों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हेरिटेज में क्वॉरेंटाइन सेंटर्स, संक्रमित पाए जाने वालों की जगहों, अस्पताल, मृतकों के शरीर को डिस्पोज के समय कोई खतरा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संस्थाओं के जरिए अब तक 5000 पीपीई किट पहनकर कर्मचारी दिन-रात कार्य में मुस्तैद हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो