scriptकोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया ये अहम फैसला, कुलपतियों को किया फोन | Due to Corona, the Governor took this important decision, called the V | Patrika News

कोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया ये अहम फैसला, कुलपतियों को किया फोन

locationजयपुरPublished: May 26, 2020 11:36:56 am

Submitted by:

Rajkumar Sharma

विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं जून के पहले सप्ताह से संभव नहीं, अब 15 जुलाई के बाद का सुझाव

कोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया ये अहम फैसला, कुलपतियों को किया फोन

कोरोना के चलते राज्यपाल ने लिया ये अहम फैसला, कुलपतियों को किया फोन

जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रदेश के विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं अब जून के पहले सप्ताह से मुमकिन नहीं होंगी। राज्य सरकार की ओर से बनाई गई कमेटी ने जून के पहले हफ्ते से परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया था, लेकिन अब परीक्षाएं 15 जुलाई के बाद कराने का सुझाव दिया है। राज्यपाल और कुलाधिपति कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को फोन कर चर्चा की।
अंत में लॉ और बीएड की परीक्षाएं
राजस्थान विवि के कुलपति प्रो.आर.के.कोठारी ने बताया कि सुझाव दिया गया है कि 15 जून तक ग्रीष्मवकाश बढ़ाकर विंटर ब्रेक को लिमिटेड कर दिया जाए। साथ ही 16 जून से 15 जुलाई तक ऑनलाइन टीचिंग के जरिए कोर्स कंपलीट करवाया जाए। वहीं 15 जुलाई से यूजी के थर्ड, फाइनल और पीजी में फाइनल व सेमेस्टर सिस्टम में फोर्थ सेमेस्टर की पहले परीक्षाएं कराई जाएं बाद में अन्य परीक्षाएं। अंत में लॉ और बीएड की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएं। जल्द ही राज्यपाल इस पर निर्णय करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो