scriptCorona Effect:घरेलू उड़ानों पर ब्रेक जारी, 14 अप्रेल तक रहेगी रोक | Due to Corona Virus Flights will be canceled till 14 April | Patrika News

Corona Effect:घरेलू उड़ानों पर ब्रेक जारी, 14 अप्रेल तक रहेगी रोक

locationजयपुरPublished: Mar 29, 2020 07:33:38 pm

Submitted by:

SAVITA VYAS

एयरपोर्ट से 62 विमानों की होती है आवाजाही
कोरोना के भय के चलते यात्रीभार में गिरावट

Corona Effect:घरेलू उड़ानों पर ब्रेक जारी, 14 अप्रेल तक रहेगी रोक

jaipur airport


जयपुर। देशभर में कोरोना वायरस (Corona virus) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दुनिया भर में अब तक 6 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान घरेलू उड़ानों पर लगी रोक की सीमा को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur airport) से 14 अप्रेल तक कोई भी घरेलू विमान उडान नहीं भरेंगा। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए इससे पहले 31 मार्च तक रोक लगा दी गई थी। अब इस रोक को और बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट से प्रतिदिन 62 विमानों की आवाजाही हो रही थी, लेकिन कोरोना के भय के चलते यात्रीभार में गिरावट शुरू हुई है। इसके बाद पहले अंतरराष्ट्रीय विमान का संचालन बंद किया गया और फिर 24 मार्च मध्य रात्रि से घरेलू विमानों का संचालन भी रोक दिया गया था। इसको लेकर हाल हीं में डीजीसीए ने फैसला किया हेै कि सभी निर्धारित अंतराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानें 14 अप्रेल रात बारह बजे तक बंद रहेगी। हालांकि अंतरराष्ट्रीय कार्गो परिचालन और डीजीसीए की ओर से विशेष रूप से स्वीकृत विमानों के परिचालन पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो