जयपुरPublished: Feb 09, 2023 02:34:28 pm
santosh Trivedi
दम तोड़ चुकी सड़क से लड़कों के रिश्ते होना आसमान के तारे तोड़कर लाने जैसा हो गया है। वहीं आवागमन का सुगम रास्ता नहीं होने से चांदमाकला, बिसालू व भानपुरा के विकास का पहिया थम सा गया है।
जयपुर/माधोराजपुरा। दम तोड़ चुकी सड़क से लड़कों के रिश्ते होना आसमान के तारे तोड़कर लाने जैसा हो गया है। वहीं आवागमन का सुगम रास्ता नहीं होने से चांदमाकला, बिसालू व भानपुरा के विकास का पहिया थम सा गया है। साथ ही विवाह योग्य युवकों के रिश्ते होना भी टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। ये पीड़ा दी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व अखिल फूल माली सैनी समाज समिति खेड़ा बालाजी के विधि सलाहकार सीताराम सैनी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में जाहिर की है।