scriptयात्री कृपया ध्यान दे, जयपुर से अजमेर के बीच नहीं चलेंगी ट्रेनें, यह रही वजह | Due to traffic block in ajmer division many jaipur ajmer train cancel | Patrika News

यात्री कृपया ध्यान दे, जयपुर से अजमेर के बीच नहीं चलेंगी ट्रेनें, यह रही वजह

locationजयपुरPublished: Mar 02, 2021 09:17:42 pm

अजमेर मंडल में नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते प्रभावित होगा रेल यातायात, अलग अलग समय में 10 ट्रेन रद्द, 21 बदले रूट तो 6 देरी से चलेगी

a2.jpg
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल में मदार- मारवाड़ जंक्शन रेलखंड पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित होगी। इसके चलते रेलवे प्रशासन ने 10 ट्रेन को अलग अलग समयावधि में रदद् 21 ट्रेन का रूट बदला तो, 6 ट्रेन को आंशिक रद्द किया है। जयपुर-हैदराबाद समेत 6 ट्रेनों को री शिड्यूल किया है, जो देरी से चलेगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
इनकी आवाजाही रहेगी रद्द

– अजमेर-दिल्ली-अजमेर रोहिल्ला ट्रेन 19 से 20 मार्च तक।

– अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर 15 से 20 मार्च तक

– जोधपुर- इंदौर-जोधपुर 18 से 20 मार्च तक।

– अजमेर – अमृतसर 18 मार्च।
– अमृतसर – अजमेर 19 मार्च

– अजमेर- मारवाड़ जंक्शन 6,7,18 व 19 मार्च को।

– मारवाड़ जंक्शन – अजमेर 7, 8, 19 व 20 मार्च को।

यह परिवर्तित मार्ग से गुजरेगी
-अहमदाबाद-ग्वालियर, भुज-बरेली, भोपाल-जयपुर, उदयपुर-जयपुर, ओखा-देहरादून 19 मार्च, जैसलमेर-काठगोदाम 18 से 20 मार्च, दिल्ली सरायरोहिल्ला-पोरबंदर, जयपुर-भोपाल, 18 मार्च, पोरबंदर-मुज्जफ्फरपुर, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर, दिल्ली सराय-उदयपुर,18 व 19 मार्च को, यशवंत पुर-जयपुर, उदयपुर-न्यूजलपाईगुड्डी 20 मार्च, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला 19 व 20 मार्च को परिवर्ततित रूट से संचालित होगी।
आंशिक रद्द रहेगी
– अजमेर-जम्मूतवी 15 से 20 मार्च, जम्मूतवी-अजमेर 14 से 19 मार्च, आगरा-अजमेर 19 से 20 मार्च, जयपुर-अजमेर 19 व 20 मार्च, जयपुर-उदयपुर 18 से 20 मार्च तक।

यह चलेगी देरी से
– जयपुर- हैदराबाद ट्रेन 19 मार्च को डेढ घंटे देरी से चलेगी। इसी प्रकार योगनगरी- उदयपुर सिटी 9 मार्च को ढाई घंटे, अजमेर- अमृतसर सवा घंटे और बांद्रा टर्मिनस- अजमेल 19 मार्च को 50 मिनट देरी से चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो