scriptdummy admission in schools in jaipur | स्कूलों में डमी एडमिशन का खेल, फीस 25 लेकिन वसूल रहे 55 हजार | Patrika News

स्कूलों में डमी एडमिशन का खेल, फीस 25 लेकिन वसूल रहे 55 हजार

locationजयपुरPublished: May 25, 2023 09:50:47 pm

Submitted by:

Vijay Sharma

राजधानी में ऐसे स्कूल भी चल रहे हैं, जिनके पास न पर्याप्त भवन हैं न ही शिक्षक है और ना ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इन स्कूलों के रिकॉर्ड में बच्चे सैक़ड़ों मिल जाएंगे।

admishanon.jpg

जयपुर। राजधानी में ऐसे स्कूल भी चल रहे हैं, जिनके पास न पर्याप्त भवन हैं न ही शिक्षक है और ना ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इन स्कूलों के रिकॉर्ड में बच्चे सैक़ड़ों मिल जाएंगे। दरअसल, राजधानी में डमी एडमिशन का चलन बढ़ गया है। ऐसे मेे शहर में ऐसे कई स्कूल शुरू हो गए हैं, जो सिर्फ डमी एडमिशन ले रहे हैं। सत्र शुरू होने के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऐसे स्कूलों की शिकायतें आना शुरू हो गई हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.