scriptअसली की जगह डमी परीक्षार्थी देने जा रहे थे परीक्षा, पुलिस ने दबोचा | Dummy candidates were going to give exam instead of real, police caugh | Patrika News

असली की जगह डमी परीक्षार्थी देने जा रहे थे परीक्षा, पुलिस ने दबोचा

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2021 10:18:44 pm

Submitted by:

Lalit Tiwari

जयपुर ग्रामीण पुलिस की कार्रवाई

असली की जगह डमी परीक्षार्थी देने जा रहे थे परीक्षा, पुलिस ने दबोचा

असली की जगह डमी परीक्षार्थी देने जा रहे थे परीक्षा, पुलिस ने दबोचा

रीट परीक्षा को लेकर जिला जयपुर ग्रामीण पुलिस अलर्ट मोड पर दिखी। 102 परीक्षा केन्द्रों में लगभग 48,435 सम्मलित परीक्षार्थियों पर लगभग दो हजार पुलिस अधिकारियों और जवानों को तैनात किया गया था। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में कई डमी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। परीक्षा केन्द्र कृष्णा महाविद्यालय, कालूकाबास गोविन्दगढ़ में 5 डमी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। पकड़े गए डमी परीक्षार्थी डीग भरतपुर निवासी श्यामवीर, रोहिताश बिहार निवासी मिथलेश कुमार, गौतम बुध नगर (उ.प्र) निवासी करण कुमार, मथुरा उत्तर प्रदश निवासी सचदेव उर्फ रवि और नोखा रोहिताश बिहार निवासी श्याम सुंदर हैं। उधर परीक्षा केन्द्र राजकीय धुलेश्वर संस्कृत वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल मनोहरपुर में तीन डमी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपी प्रकाश गुढा मलानी बाड़मेर, सरस्वती पुत्री मोहनलाल सरवन जालौर और सरस्वती पत्नी कुलना राम धोरीमन्ना बाड़मेर का रहने वाला हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की सूचना के बाद थाना रेनवाल में दो व्यक्तियों थाना और थाना जोबनेर में एक व्यक्ति को संदिग्ध गतिविधि पर एहतिहात के तौर पर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई। पकड़ा गया आरोपी विनोद कुमार और सागर रेनवाल का रहने वाला हैं। इसके अलवा जोबनेर में यशपाल चौधरी जोबनेर का रहने वाला हैं। थाना रेनवाल में स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के लगभग 19 वीक्षक एवं सहायक वीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते परीक्षा केन्द्र से हटवाया गया। थाना क्षेत्र किशनगढ़ रेनवाल में स्थित विभिन्न रीट परीक्षा केन्द्रों के लगभग 19 वीक्षक और सहायक वीक्षकों की ड्यूटी परीक्षा के दौरान संदिग्ध गितिविधियां किए जाने की आंशका पर परीक्षा केन्द्र से हटवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो