scriptduplicate drug market of rajasthan | दवा नकली, कंटेंट असली ! ...एक हजार करोड़ के धंधे की पहचान मुश्किल | Patrika News

दवा नकली, कंटेंट असली ! ...एक हजार करोड़ के धंधे की पहचान मुश्किल

locationजयपुरPublished: May 20, 2023 12:53:16 pm

Submitted by:

Vikas Jain

-भारी डिस्काउंटेड दवाओं पर औषधि नियंत्रण संगठन की नजर
-जांच प्रयोगशाला भी नहीं पकड़ पाती अमानक दवाइयां
-अधिक डिस्काउंट और दुष्प्रभाव पर रहें अलर्ट

dawa2.jpg
विकास जैन

जयपुर. राजधानी और कई जिलों से करीब 22 लाख के नकली दवा कारोबार का खुलासा होने के बीच नकली दवा की पहचान करना जांच प्रयोगशाला के लिए भी आसान नहीं है। नकली दवा का धंधा करने वाले असली के तमाम कंटेंट इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे जांच प्रयोगशाला में दवा अमानक के तौर पर सामने ही नहीं आ रही। औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारी नकली दवाओं के इस नए ट्रेंड से हैरान हैं और अब ऐसी दवाओं की पहचान के लिए दवा की असली निर्माता कंपनी पर ही निर्भर हैं। नकली दवा का इस तरह का कारोबार नामी दवा कंपनियों के नाम पर भी हो रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.