scriptकल से चार दिन तक 23 जिलों मे धूल भरी आंधी | Dusty thunderstorm in 23 districts for four days from tomorrow | Patrika News

कल से चार दिन तक 23 जिलों मे धूल भरी आंधी

locationजयपुरPublished: May 09, 2021 08:09:38 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

गर्मी दिखा रही तीखे तेवरअधिकांश जिलों का पारा 40.0 डिग्री सेल्सियस पार



जयपुर, 9 मई
गर्म मौसम पीछा छोडऩे को तैयार नहीं है। तल्खी बढ़ती ही जा रही है। रविवार को गर्मी ने तेवर दिखाए। गर्मी से दिन भर पसीना बहता रहा लोगों ने इस गर्मी से निजात के लिए मशक्कत की। रविवार को राजधानी का दिन का तापमान भी 40.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अधिकांश जिलों में भी दिन का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस का आकड़ा पार कर गया। राजधानी में धूप में तेजी के कारण गर्मी ने दिन भर लोगों को परेशान किया। पारा चढ़ा तो गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू दिए। घर और बाहर चढ़ते तापमान की तल्खी ने लोगों को जमकर परेशान किया। वहीं अब
मौसम विभाग ने आगामी चार दिन प्रदेश के 23 जिलों में धूल भरी आंधी चलने का यलो अलर्ट दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 14 मई तक पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़ दौसा, धौलपुर,जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ धूल भरी आंधी चल सकती है, इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 41.0 27.0
जयपुर 40.4 28.4
कोटा 41.3 29.8
डबोक 40.6 25.2
बाड़मेर 42.6 30.9
जैसलमेर 43.6 28.3
जोधपुर 41.4 27.5
बीकानेर 41.8 28.3
चूरू 43.1 25.5
श्रीगंगानगर 42.8 24.3
अलवर 39.0 23.1
सवाई माधोपुर 41.7 28.5
धौलपुर 41.4 26.4
करौली 42.8 29.3
पाली 43.4 32.4
……..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो