scriptगाड़ी चलाने से पहले हो जाएं सावधान! जयपुर पुलिस ने शुरू कर दिया ये काम, अब बचना नहीं होगा आसान | E Challan Jaipur - Traffic Challan | Patrika News

गाड़ी चलाने से पहले हो जाएं सावधान! जयपुर पुलिस ने शुरू कर दिया ये काम, अब बचना नहीं होगा आसान

locationजयपुरPublished: Oct 05, 2018 10:00:11 am

Submitted by:

dinesh

www.patrika.com/rajasthan-news/

Traffic Police
जयपुर। अब परिवहन विभाग ने भी राजधानी में E Challan प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे अब उडऩदस्तों ने कार, बस, ट्रक आदि की चालान प्रक्रिया में कागजी काम को खत्म कर दिया है। विभाग ने 18 उडऩदस्तों को इ-चालान मशीनें जारी कर दी हैं।
पिछले माह तीन उडऩदस्तों को मशीन देकर इ-चालान प्रक्रिया को डेमो के तौर पर जांचा था। सफल क्रियान्वयन के बाद सभी परिवहन निरीक्षकों को मशीन की ट्रेनिंग दी गई। परिवहन विभाग आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया, अभी कुछ खामियां हैं, जिनमें सुधार कर इ-चालान पूरे प्रदेश में लागू करेंगे।
यह मिलेगा फायदा
– इ-चालान होने के बाद उसमें कोई फेरबदल नहीं होगा। डीटीओ स्तर का अधिकारी ही अपने स्तर पर नियमानुसार बदलाव कर सकता है।
– मशीन में फोटो लेने की सुविधा होगी, जिससे निरीक्षक साक्ष्य के तौर पर वाहन और मालिक का फोटो ले सकता है।
– परिवहन निरीक्षकों का काम नजर आएगा।
– मुख्यालय जानकारी भेजने की जरूरत नहीं होगी, ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी।
– कागजी काम खत्म होगा, वहीं भागदौड़ से निजात मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो