script

ई-सिगरेट से खतरनाक सिगरेट,तो इस पर क्यों नहीं बैन

locationजयपुरPublished: Sep 19, 2019 01:02:32 pm

Submitted by:

Kartik Sharma

ई-सिगरेट (E-Cigarettes)पर भले ही (Modi Government)सरकार ने सेहत का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंद लगा दिया हो लेकिन अगर सेहत की बात करें तो ई-सिगरेट जितनी ही खतरनाक सिगरेट (cigarette) है तो उस पर प्रतिबंद क्यों नहीं.(HEALTH NEWS) हैल्थ एक्सपर्ट की माने तो “जब लोग तम्बाकू वाली सिगरेट पीते हैं तो वे धुएं के 7,000 घटक अपने अंदर ले जाते हैं जिनमें से 70 को कैंसर पैदा करने वाला माना जाता है. ई-सिगरेट में ये तत्व या बहुत कम मात्रा में हैं. इसलिए ई-सिगरेट कम नुक़सान पहुंचाती है.

e-cigarettes ban in India