scriptई-कॉमर्स: जीएसटी अनुपालना को बना रहा आसान | E-commerce: making GST compliance easy | Patrika News

ई-कॉमर्स: जीएसटी अनुपालना को बना रहा आसान

locationजयपुरPublished: Apr 24, 2021 12:30:19 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

एमएसएमई के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन

jaipur

ई-कॉमर्स: जीएसटी अनुपालना को बना रहा आसान

बेंगलुरु. जीएसटी वन नेशन, वन टैक्स के रूप में एक नई टैक्स क्रांति है, लेकिन आज भी व्यवसायों को जीएसटी के अनुपालन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अमेजन बिजनेस जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म छोटे और मध्यम व्यवसायों को अपने जीएसटी अनुपालन की मुश्किलों को कम करने में मदद कर सकते हैं। एक खरीदार के रूप में, एक बार जब व्यवसाय अमेजन बिजनेस पर अपना जीएसटी नंबर अपडेट करते हैं, तो हर इनवॉइस में उनका जीएसटी नंबर अंकित हो जाता है। इससे सभी इनवाइस को वेलिडेट करने का समय और प्रयास बचता है। 2017 में अपनी शुरुआत के बाद से, अमेजन बिजनेस 20 करोड़ से अधिक जीएसटी सक्षम उत्पादों के साथ अपनी विशिष्ट व्यावसायिक जरूरत को पूरा करने के लिए एमएसएमई के लिए वन स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हुआ है। अमेजन बिजनेस पर बिजनेस कस्टमर्स को प्रोडक्ट बेचने वाले 3.7 लाख से अधिक सेलर्स हैं। ईकॉमर्स एमएसएमई का एक सच्चा साथी है और धीरे-धीरे उनके लिए एक बड़ा मददगार बन रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो