scriptE-Mitra Center : प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र होगी स्थापित | E-Mitra Center will be Established at Fair Price Shops in the State | Patrika News

E-Mitra Center : प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र होगी स्थापित

locationजयपुरPublished: May 23, 2020 07:47:08 pm

Submitted by:

Anil Chauchan

E-Mitra Center : जयपुर . राज्य सरकार ने प्रदेश में उचित मूल्य दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों को स्वयं के स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा।

e-mitra

सोलह ई-मित्र केन्द्रों की रबर स्टाम्प जब्त, लगवाए ताले

E-Mitra Center : जयपुर . राज्य सरकार ने प्रदेश में उचित मूल्य दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों को स्वयं के स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा।
सरकार ने राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 खण्ड-20 व उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग) आदेश 20 मार्च 2015 धारा 9(9) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह आदेश दिए हैं।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार को ई-मित्र कियोस्क के संचालन के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से निर्धारित की गई शर्तों एवं मापदण्डों की पूर्ण पालना करनी होगी। राशन डीलर को ई-मित्र कियोस्क के संचालन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करनी होगी। उचित मूल्य दुकानदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन वितरण का कार्य बाधित नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखना होगा।
पीडीएस के बजट का उपयोग इसमें नहीं होगा —:
मीना ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए उपलब्ध बजट या राशि का उपयोग ई-मित्र कियोस्क के संचालन में नहीं कर सकेगें। राशन डीलर को ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय, तकनीकी या अन्य कोई सहायता नहीं दी जाएगी। उचित मूल्य दुकानदार की ओर से निर्धारित की गई शर्तों का पालना नहीं करने पर नियमानुसार लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो