scriptWallcity में सिमटा ई-रिक्शा, फैलाना है दायरा पर जिम्मेदार Plan बनाकर भूले | E-rickshaw confined in Wallcity, spread is forgotten by making plan | Patrika News

Wallcity में सिमटा ई-रिक्शा, फैलाना है दायरा पर जिम्मेदार Plan बनाकर भूले

locationजयपुरPublished: Dec 07, 2019 01:30:40 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#ERickshaw

Wallcity में  सिमटा ई-रिक्शा, फैलाना है दायरा पर जिम्मेदार Plan बनाकर भूले

Wallcity में सिमटा ई-रिक्शा, फैलाना है दायरा पर जिम्मेदार Plan बनाकर भूले


जयपुर। ई-रिक्शा का व्यवस्थित तरीके से संचालन हो, इसके लिए शहर को आठ जोन में बांटने की जरूरत जताई जा चुकी है लेकिन चार माह बाद भी यह आगे नहीं बढ़ा। इस कारण ई-रिक्शा का संचालन ज्यादातर चारीदीवारी तक सिमटकर रह गया है। इसका साइड इफेक्ट यह है कि बाहरी कॉलोनियों में लोगों के पास परिवहन की कनेक्टिविटी नहीं है। लोगोें को थोड़ी दूरी तय करने के लिए भी निजी वाहन ले जाना पड़ रहा है जिससे सड़क पर वाहनों का बोझ बढ़ रहा है। ट्रेफिक कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में संबंधित विभागों से इसका प्लान मांगा था लेकिन अभी तक इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है।
इस तरह आठ जोन का है प्लान, वार्ड व इलाके..
1. सांगानेर जोन- टोंक रोड, बंबाला पुलिया, प्रताप नगर, श्योपुर, हल्दीघाटी, सांगानेर रेलवे स्टेशन, डिग्गी रोड, सूर्य नगर, पन्नाधाय र्सिकल, दांतली फाटक, जगतपुरा फाटक, सीबीआई फाटक, खो नागोरिया रेाड,गोविन्दपुरा लूनियावास, बी-2 बायपास, मॉडल टाउन, मालवीय नगर।
वार्ड 35 से 39, 45 से 50 व 52
2. हवामहल (पूर्व) जोन- ऑटो मोबाइल नगर, घाटगेट, ईदगाह, लक्ष्मीनारायणपुरी, गलता गेट, चार दरवाजा, रामगंज चौपड़, सूरजपोल गेट, सुभाष चौक, जौहरी बाजार, चांदी की टकसाल, मोती कटला, बास बदनपुरा।
वार्ड 63, 66 से 73, 85 व 86
3. हवामहल (पश्चिम) जोन- किशनपोल बाजार, सांगानेरी गेट, बड़ी चौपड, इंदिरा बाजार, नाहरगढ़ रोड, गोपालजी का रास्ता, चौड़ा रास्ता, ब्रहृमपुरी, छोटी चौपड़।
वार्ड 74, 75, 77, 78, 83, 84

4. आमेर जोन- जोरावरसिंह गेट, बंध की घाटी, गोविंद नगर पूर्व व पश्चिम, शंकर नगर, रामगढ़ मोड़, गुर्जर घाटी, दशहरा कोठी।
वार्ड 87 से 91
5. मोतीडूंगरी जोन- आर्दश नगर, जनता कॉलोनी, सांगानेरी गेट, जवाहर नगर बायपास, मोती डूंगरी, गोविन्द मार्ग।
वार्ड 51, 53, 54, 59 से 62, 64, 65

6. विधाधर नगर जोन- मुरलीपुरा, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, निवारू रोड, कालवाड़ रोड, नींदड़, नाड़ी का फाटक, सीताबाड़ी फाटक, दादी का फाटक, पापड़ के हनुमानजी मंदिर के आस—पास, चिंकारा कैंटीन, शिवाजी नगर, खिरनी फाटक, पानीपेच, संजय नगर, तुलसी नगर, हरि नगर, पीतल फैक्ट्री, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर हाउसिंग बोर्ड, झोटवाड़ा।
वार्ड 1 से 14, 23 से 25, 79 से 82
7. सिविल लाइंस जोन : हरनाथपुरा, गोविंदपुरा, ग्राम ईथावास, कनकपुरा, बालाजी विहार, सिरसी रोड, गिरधारीपुरा, अयोध्या नगर, अनुपम विहार, रंगोली गोर्डन, चित्रकूट योजना, नेमीसागर, गंगासागर, गाांधीपथ, क्वींस रोड, भाननगर, मोतीनगर, निर्माण नगर, हीरापुरा पावर हाउस, रानीसती नगर, मेहनत नगर, सी-स्कीम, सहकार सर्किल, बाइस गोदाम, एमआई रोड, पांच बत्ती, जैकब रोड, अजमेर पुलिया, चम्बल पावर हाउस, नंदपुरी, गोपालपुरा बायपास, करतारपुरा फाटक, महेश नगर, खासाकोठी, चांदपोल, विधायकपुरी।
वार्ड 15 से 22, 26 से 28, 30, 56 से 58, 76
8. मानसरोवर : श्यामनगर, गुर्जर की थड़ी से गोपालपुरा बायपास रोड, न्यू सांगानेर रोड, ब्रजलालपुरा, मांग्यावास रोड, कमला नेहरू नगर, भांकरोटा, दुर्गापुरा।
वार्ड 29, 31 से 34, 40 से 44, 55

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो