जयपुर

रेल यात्रियों को IRCTC का झटका, कल से होगा ये बदलाव

यदि आप रेल से यात्रा करते हैं और ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो बढ़ी हुई दर पर टिकट बुक करने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, टिकट के लिए अब आपको 15 से 30 रुपए तक अधिक देने होंगे. दरअसल अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देने के लिए सरकार अब रियायतों को कम कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे की ओर से काफी समय से आनलाइन टिकटों पर मिल रही छूट का फायदा अब य‍ात्रियों को नहीं मिलेगा.भारतीय रेलवे ने एक सितंबर से सेवा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है…आइआरसीटीसी की ओर से 30 अगस्त को जारी एक आदेश के अनुसार, अब IRCTC नन एसी श्रेणी की ई-टिकट पर 15 रुपए और एसी श्रेणी की सभी ई-टिकट पर 30 रुपए का सेवा शुल्क वसूल करेगा. वहीं, माल एवं सेवा कर (GST)इससे अलग होगा. आपको बतादें कि 3 साल पहले मोदी सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सेवा शुल्क वापस ले लिया था. पहले आइआरसीटीसी नन एसीश्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपए और सभी एसी श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपए का सेवा शुल्क लेता था. इस महीने के शुरू में रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी इसे एक सितंबर, 2019 से लागू किया जा रहा है, जिससे रेल यात्रियों को अबटिकट के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा. हालांकि नए नियम के दायरे में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले नहीं आएंगे… सरकार ने रेलवे में कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए टिकटों को बुकिंग में पहले ही अतिरिक्त कर की दर को माफ कर दिया था। IRCTC को इस नई व्यवस्था से राजस्व का भी अब काफी फायदा होगा। रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइनों में लगने से बेहतर लोग आनलाइन टिकट आरक्षण करना बेहतर समझते हैं। वहीं काफी समय से रेलवे के आनलाइन टिकटों की बिक्री में इजाफा भी हो चुका है। ऐसे में रेलवे की ओर से दरों में बढोतरी के बाद आम जनता को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.

जयपुरAug 31, 2019 / 08:57 pm

anant

E-ticketsbooking

यदि आप रेल से यात्रा करते हैं और ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं, तो बढ़ी हुई दर पर टिकट बुक करने के लिए तैयार हो जाइए. दरअसल, टिकट के लिए अब आपको 15 से 30 रुपए तक अधिक देने होंगे. दरअसल अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूती देने के लिए सरकार अब रियायतों को कम कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे की ओर से काफी समय से आनलाइन टिकटों पर मिल रही छूट का फायदा अब य‍ात्रियों को नहीं मिलेगा.भारतीय रेलवे ने एक सितंबर से सेवा शुल्क बहाल करने का फैसला किया है…आइआरसीटीसी की ओर से 30 अगस्त को जारी एक आदेश के अनुसार, अब IRCTC नन एसी श्रेणी की ई-टिकट पर 15 रुपए और एसी श्रेणी की सभी ई-टिकट पर 30 रुपए का सेवा शुल्क वसूल करेगा. वहीं, माल एवं सेवा कर (GST)इससे अलग होगा. आपको बतादें कि 3 साल पहले मोदी सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए सेवा शुल्क वापस ले लिया था. पहले आइआरसीटीसी नन एसीश्रेणी की ई-टिकटों पर 20 रुपए और सभी एसी श्रेणी की ई-टिकटों पर 40 रुपए का सेवा शुल्क लेता था. इस महीने के शुरू में रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) को ऑनलाइन टिकटों पर यात्रियों से सेवा शुल्क वसूलने की मंजूरी दी थी इसे एक सितंबर, 2019 से लागू किया जा रहा है, जिससे रेल यात्रियों को अबटिकट के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा. हालांकि नए नियम के दायरे में जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले नहीं आएंगे… सरकार ने रेलवे में कैशलेस को बढ़ावा देने के लिए टिकटों को बुकिंग में पहले ही अतिरिक्त कर की दर को माफ कर दिया था। IRCTC को इस नई व्यवस्था से राजस्व का भी अब काफी फायदा होगा। रेलवे के आरक्षण काउंटरों पर लगने वाली लंबी लाइनों में लगने से बेहतर लोग आनलाइन टिकट आरक्षण करना बेहतर समझते हैं। वहीं काफी समय से रेलवे के आनलाइन टिकटों की बिक्री में इजाफा भी हो चुका है। ऐसे में रेलवे की ओर से दरों में बढोतरी के बाद आम जनता को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी.

Home / Jaipur / रेल यात्रियों को IRCTC का झटका, कल से होगा ये बदलाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.