script

‘E-Yuva Centre’:युवाओं को उद्योग से जोडऩे का प्रयास

locationजयपुरPublished: Jun 16, 2021 05:14:17 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राजस्थान विश्वविद्यालय में स्थापित होगा ‘ई-युवा सेंटर’नौकरी के अलावा युवाओं को मिलेगा वैकल्पिक करियर ऑप्शनजैव प्रोद्यौगिकी उद्योग अनुसंधान परिषद देगी 2 करोड़ 36 लाख रुपए का अनुदान

 'E-Yuva Centre':युवाओं को उद्योग से जोडऩे का प्रयास

‘E-Yuva Centre’:युवाओं को उद्योग से जोडऩे का प्रयास



जयपुर, 16 जून
नौकरी के अलावा युवाओं को वैकल्पिक करियर ऑप्शन उपलब्ध करवाने के लिए अब राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर ( Rajasthan University Campus) में ई युवा सेंटर सेंटर (E Yuva Kendra Center) की स्थापना की जाएगी। यह सेंटर पहले से चल रहे इनोवेशन क्लस्टर (Innovation Cluster) का विकसित रूप होगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के जैव प्रोद्यौगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद (Biotechnology Industry Research Assistance Council) की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी इनोवेशन कलस्टर (University Innovation Cluster) की स्थापना की गई थी। इस सेंटर के माध्यम से कई स्टार्टअप्स ने काम करना शुरू किया और अपने आइडिया का वेलिडेशन करने के बाद उसका पेटेंट लिया। इसी प्रोग्राम के तहत स्टार्टअप द्वारा स्थापित रजिस्टर्ड कम्पनी जैसे जोइश एग्रीकल्चर साइंसेज, ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी आज अपने उत्पाद सफलतापूर्वक बाजार में बेच रही हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजीव जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित किए गए इनोवेशन क्लस्टर की प्रगति को देखते हुए जैव प्रोद्यौगिकी उद्योग अनुसंधान परिषद ने इसे एक ई-युवा सेंटर के रूप में विकसित करने की स्वीकृति दी है। इस सेंटर के लिए 2 करोड़ 36 लाख 50 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे। गौरतलब है कि ई युवा सेंटर के तहत इनोवेशन के कल्चर को प्रोत्साहित करने के लिए एप्लाइड रिसर्च और समस्या निवारण शोध को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही पोस्ट डॉक्टरल और पोस्ट मास्टर फैलों के अलावा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों का चयन पांच टीम के रूप में किया जाएगा। इसके तहत चयनित स्टूडेंट्स अपने आइडिया का प्रोड्क्टस स्तर तक लेकर जा सकते हैं। जिसकी सहायता के लिए बिजनेस मेंटर्स के साथ साथ लैब की सुविधा स्टार्टअप्स को स्थापित करने के लिए ई-युवा सेंटर उपलब्ध करवाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो