scriptपुलिस ने दी घर-घर दस्तक, सुनी लोगों की समस्याएं | east police | Patrika News

पुलिस ने दी घर-घर दस्तक, सुनी लोगों की समस्याएं

locationजयपुरPublished: Feb 24, 2020 08:59:06 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

142c71ce-35ab-44b1-9fe0-8c049eee7f4c.jpg
फोटो अबरार जी के टेलीग्राम पर
जयपुर. राजापार्क, आदर्श नगर, तिलक नगर क्षेत्र में पुलिस ने घर-घर जाकर दस्तक दी। पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए लोगों से उनकी समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान पुलिस की कार्यशैली की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की। साथ ही तिलक उद्यान में पुलिस आपके द्वार जनसहभागिता कैम्प लगाया गया। स्थानीय निवासी गुलशन मक्कड़ ने बताया कि इस अवसर पर डीसीपी ईस्ट राहुल जैन, एसीपी आदर्श नगर पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, थानाधिकारी आदर्श नगर अरुण चौधरी, तिलक नगर विकास समिति सीएलजी मेंबर राजीव आहूजा, सुनील वर्मा व राजापार्क क्षेत्र के कई नागरिकों ने शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस आपके द्वार पहल को सराहा। कैम्प में क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों व मकानों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस की ओर से साइबर अपराध, चोरी को रोकने के लिए नागरिकों को समझाया गया। किराएदार, पीजी हॉस्टल के रहने वाले छात्र व छात्राओं का वेरिफिकेशन भी किया गया। इस मौके पर आदर्श नगर थाने के स्टाफ ने घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं को सुना। डीसीपी ईस्ट राहुल जैन व एसीपी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने लोगों को हर तरह से सहायता देने का आश्वासन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो