scriptस्काउट गाइड की हेल्प से ‘सुगम मतदान’ | 'Easy Polling' with the help of Scout Guide | Patrika News
जयपुर

स्काउट गाइड की हेल्प से ‘सुगम मतदान’

विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को वोटिंग के दौरान सभी केन्द्रों पर स्काउट और गाइड असहाय लोगों की सुगम मतदान में मदद करते नजर आए।

जयपुरDec 08, 2018 / 12:41 am

Suresh Yadav

sugam matdan by scout guide

sugam matdan by scout guide

जयपुर।
विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को वोटिंग के दौरान सभी केन्द्रों पर स्काउट और गाइड असहाय लोगों की सुगम मतदान में मदद करते नजर आए। राजस्थान निर्वाचन विभाग और राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश के 51796 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख से अधिक स्काउट गाइड वॉलंटियर्स ने अपनी सेवाएं प्रदान कर ‘सुगम मतदानÓ में सहयोग प्रदान किया। प्रदेश के स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महान्ति के निर्देशन में प्रदेश में सुगम मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर स्काउट गाइड द्वारा पहली बार सेवाएं प्रदान की गई।
स्काउट गाइड ने मतदान बूथ पर आने वाले विषेष योग्यजन, वृद्धजन और दिव्यांग वोटर्स को वोट डलवाने में उनकी आवश्यकतानुसार सहायता करने के साथ ही पुलिस के सहयोग से वोटिंग के दौरान भीड़ नियंत्रण करने का कार्य भी किया। इस बाबत सभी स्काउट गाइड वॉलंटियर्स को निर्वाचन विभाग द्वारा आवष्यक प्रषिक्षण दिया गया और मतदान प्रक्रिया में किस प्रकार सहयोग किया जाना है आदि की पूर्व में जानकारी दी गई थी। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनावों में प्रदेश के प्रत्येक मतदान बूथ पर 2 स्काउट गाइड ने निर्वाचन अधिकारियों की निगरानी में अपनी सेवाएं प्रदान की।

Hindi News / Jaipur / स्काउट गाइड की हेल्प से ‘सुगम मतदान’

ट्रेंडिंग वीडियो