scriptएक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का आसान तरीका | Easy way to run two WhatsApp accounts in one phone | Patrika News

एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का आसान तरीका

locationजयपुरPublished: Dec 26, 2019 01:16:05 pm

Submitted by:

poonam shama

सोशल नेटवर्किंग WhatsApp की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसे में यह लोगों एक-दूसरे से कनेक्ट करने का बेहद आसान तरीका बन गया है। आज WhatsApp का उपयोग केवल मैसेजिंग तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसे काफी इस्तेमाल किया जाता है। WhatsApp लोगों के बीच इतना कॉमन हो गया है कि पर्सलन अकाउंट के साथ ही इस पर ऑफिशियल काम भी किए जाते हैं।

एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का आसान तरीका

एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट चलाने का आसान तरीका

आपको लगता होगा कि आप एक की बजाय दो WhatsApp अकाउंट का उपयोग करें तो बेहतर होगा।लेकिन एक ही फोन में दो WhatsApp
अकाउंट की सुविधा प्रत्येक फोन में उपलब्ध नहीं है। अगर आप भी एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ
टिप्स फॉलो करने होंगे
लेकिन उससे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर एक बार चेक कर लें कि आपके फोन में ड्यूल ऐप फीचर दिया गया है या नहीं। अगर यह फीचर आपके
फोन में मौजूद है तो इसे इनेबल कर दें और फिर आप फोन में दो WhatsApp अकाउंट का उपयोग कर सकते हैं। यदि यह फीचर आपके फोन में नहीं
है तो आपको ये स्टेप फॉलो करने होंगे।
Step 1. एक फोन में दो WhatsApp अकाउंट उपयोग करने के लिए आप Google Play Store पर मौजूद ऐप्स का उपयोग
कर सकते हैं। जहां आपको कई ऐसे ऐप्स मिलेंगे जिनकी मदद से आप अपने फोन में दो WhatsApp अकाउंट बना सकते हैं।
Step 2. Google Play Store पर मौजूद dual space या फिर Parallel Space नाम के ऐप्स को फोन में
डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप्स यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं और इनको फोन में डाउनलोड करके दो WhatsApp अकाउंट एक साथ
इस्तेमाल कर सकेंगे। इन दोनों ऐप्स की खासियत है कि इन्हें उपयोग करने के लिए आपको फोन root नहीं करना होगा।
Step 3. इतना ही नहीं ऐप्स की मदद से आप WhatsApp के अलावा दो Facebook और Twitter अकाउंट भी बना सकते हैं।
इन थर्ड पार्टी ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद आपके सामने एक प्लस का साइन ओपन होगा और उस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना दूसरा फोन
नंबर डालना होगा।
Step 4. नंबर डालने के बाद आपका दूसरा अकाउंट नंबर ऐड हो जाएगा और आप एक साथ दो WhatsApp अकाउंट उपयोग कर सकेंगे।
WhatsApp अकाउंट बनने के बाद फोन में नया अकाउंट क्लोन के तौर पर नजर आएगा। dual space और Parallel
Space की मदद से आप अपने फोन में दो WhatsApp अकाउंट बनाकर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो