कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं। ऐसे में 253 रुपए की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है। वहीं आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।
पेट्रोल और डीजल की कीमत में शुक्रवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले 10 दिन में इनकी कीमत नौ बार बढ़ाई गई थी। पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला 22 मार्च को शुरू हुआ था। 31 मार्च तक नौ किस्तों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 7.01 और 6.52 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।
आपको बता दें कि आज से आम जनता पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है। पेट्रोल-डीजल और गैस के बढ़ते दामों से जूझ रहे लोगों को आज से मोबाइल, टीवी, एसी और फ्रीज खरीदने के लिए अधिक कीमत चुकनी पड़ेगी। सरकार ने 1 अप्रेल से एल्युमीनियम के अयस्क पर 30 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है। इसकी वजह से टीवी, एसी और फ्रिज महंगे हो जाएंगे। कंप्रेसर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर भी आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे रेफ्रिजरेटर के दाम आज से बढ़ जाएंगे। साथ ही एलईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री पर सीमा शुल्क बढ़ने से एलईडी बल्ब भी आज से महंगे हो जाएंगे।