scriptED comes into action again in paper leak case | पेपर लीक मामले में फिर एक्शन में आई ईडी, जयपुर, नागौर में की रेड, चल रही जांच कार्रवाई | Patrika News

पेपर लीक मामले में फिर एक्शन में आई ईडी, जयपुर, नागौर में की रेड, चल रही जांच कार्रवाई

locationजयपुरPublished: Oct 17, 2023 11:48:58 am

Submitted by:

Manish Chaturvedi

ईडी की टीम ने राजस्थान में रीट पेपर लीक को लेकर एक बार फिर गई स्थानों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पेपर लीक मामले में फिर एक्शन में आई ईडी, जयपुर, सीकर व नागौर में कई जगह की रेड, चल रही जांच कार्रवाई
पेपर लीक मामले में फिर एक्शन में आई ईडी, जयपुर, सीकर व नागौर में कई जगह की रेड, चल रही जांच कार्रवाई

जयपुर। ईडी की टीम ने राजस्थान में रीट पेपर लीक को लेकर एक बार फिर गई स्थानों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आज सुबह से जयपुर, नागौर में ईडी का दस्ता तलाशी अभियान में जुटा हुआ है। नागौर के चकढाणी गांव में ईडी ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर पर छापा मारा है। इसका तालुक सीकर के कोचिंग से जुड़ा होना बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि ईडी की जांच के कई अफसर भी पेपर लीक मामले में पकड़े जा सकते है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.