scriptप्रताप सिंह से 6.30 घंटे ईडी ने की पूछताछ, मामले में ‘महासभा’ का आया बड़ा बयान | ED Questioned Minister Pratap Singh Khachariyawas Update | Patrika News

प्रताप सिंह से 6.30 घंटे ईडी ने की पूछताछ, मामले में ‘महासभा’ का आया बड़ा बयान

locationजयपुरPublished: Aug 13, 2020 12:24:19 am

Submitted by:

abdul bari

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली टीम ने बुधवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछताछ की। शाम 4.30 बजे ईडी जयपुर के ऑफिस पहुंचे प्रताप सिंह से करीब 6.30 घंटे तक पूछताछ की गई।

जयपुर।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की दिल्ली टीम ने बुधवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पूछताछ की। शाम 4.30 बजे ईडी जयपुर के ऑफिस पहुंचे प्रताप सिंह से करीब 6.30 घंटे तक पूछताछ की गई।
गौरतलब है कि ईडी ने प्रताप सिंह और उनके पिता लक्ष्मण सिंह शेखावत को नोटिस दिया था, जिसमें उन पर आरोप है कि प्रताप के बड़े भाई की एक कंपनी बॉर्डर पर जमीनों की खरीद-फरोख्त सहित कई काम करती थी। उधर, प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है, बेवजह पांच-दस साल पुराने मामलों को खंगाला जा रहा है, जबकि ये मामले पहले ही खत्म हो चुके हैं। वहीं प्रतापसिंह के बड़े भाई, जिनके नाम से संबंधित कंपनी है, वे अस्पताल में भर्ती हैं।

निराधार जांच में फंसाया जा रहा है: शेखावत

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान के आनंद सिंह शेखावत ने कहा, भाजपा सरकार ने प्रताप सिंह को परेशान करने के लिए ईडी की निराधार जांच में फंसाया है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा राजस्थान सभी राजपूत संगठनों को साथ लेकर शीघ्र ही संगठनात्मक कदम उठाएगी। शेखावत ने कहा है कि परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजपूतों की न्यायोचित मांगो में मदद की है, इसलिए खाचरियावास के साथ राजपूत कोम एकजुट है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो