script

ईडी ने किए 16 सवाल, वाड्रा की मां मौरीन ने कहा कम्पनी के काम-काज में मेरा कोई दखल ही नहीं

locationजयपुरPublished: Feb 13, 2019 11:44:45 am

Submitted by:

Mridula Sharma

ईडी ने करीब दो घंटे तक की थी पूछताछ

moureen vadra

ईडी ने किए 16 सवाल, वाड्रा की मां मौरीन ने कहा कम्पनी के काम-काज में मेरा कोई दखल ही नहीं

जयपुर. ईडी का जयपुर में बीकानेर जमीन घोटाले को लेकर रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ का सिलसिला बुधवार को भी जारी है। वाड्रा के साथ ही उनकी मां मौरीन से भी मंगलवार को करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई थी। ईडी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रॉबर्ट की मां मौरीन वाड्रा ने सवालों के जवाब में कहा मुझे कंपनी के बारे में ज्यादा नहीं पता। मैं कंपनी के नियमित कामकाज में दखल नहीं देती थी। लिहाजा मुझे इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं पता। दो घंटे तक पूछताछ के बाद मौरीन ईडी दफ्तर से दोपहर 12.30 बजे निकल गई थीं।
ईडी ने मां मौरिन वाड्रा से पूछे ये सवाल
– आपका नाम?
– आपका निवास?
– आपका पैन नंबर?
– आप के पास कितने बैंक खाते हैं और कहां-कहां हैं?
– आप अपनी आइटीआर कहां जमा करती हैं?
– आप कब से स्काईलाइट में डायरेक्टर हैं?
– कौन कौन डायरेक्टर हैं और कब से हैं?
– आपको पता है कि ये कंपनी क्या क्या काम करती है?
– आपका कंपनी में क्या रोल है?
– आप कंपनी से निदेशक के तौर पर कुछ पेमेंट लेती हैं?
– आपकी कंपनी ने कोलायत में जमीन खरीदी, आपके पास क्या जानकारी है, इसके लिए फंड कहां से आया?
– आपकी कंपनी सैक्ट्री और आडिटर कौन है?
– आपकी कंपनी ने जमीन खरीद फरोख्त की पावर आफ एटार्नी किसे दे रखी है?
– आप महेश नागर को जानती है?
– आपकी कंपनी का टर्न ओवर कितना है?
– कोलायत की जमीन खरीदने वाली एलीजिनी कंपनी के बारे मे क्या जानती है?

ट्रेंडिंग वीडियो