ड्यूटी के बचने के बहाने हजार, कोई लाचार तो कोई हुआ बीमार
जयपुरPublished: Dec 24, 2021 08:31:53 am
प्रदेश में 27 दिसंबर से शुरू होने वाली ग्रामीण विकास अधिकारी परीक्षा में ड्यूटी कटवाने के लिए शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के पास तरह तरह के प्रार्थना पत्र आ रहे हैं। कोई खुद को बीमार बताकर ड्यूटी कटवाने की गुहार लगा रहा है तो कोई घर में खुद को अकेला बताकर लाचारी दिखा रहा। कई महिला शिक्षिकाओं ने गर्भवती होने की दलील दी है। हालांकि अधिकारी भी पूरी सख्ती दिखाते हुए ड्यूटी काटने से इंकार कर रहे हैं।


ड्यूटी के बचने के बहाने हजार, कोई लाचार तो कोई हुआ बीमार
Rakhi Hajela
ग्रामीण विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में ड्यूटी करने से बचना चाहते हैं शिक्षक
27 और 28 दिसंबर को होनी है परीक्षा
25 दिसंबर से शुरू हो रहा है शीतकालीन अवकाश
जयपुर।
सर, मेरे बेटा पहली बार इंडिया से बाहर जा रहा है, मेडिकल कॉलेज में उसका एडमिशन हुआ है, उसके जाने की तैयारी करनी है, फिर उसे एयरपोर्ट तक ड्रॉप करने दिल्ली भी जाना है। मजबूरी है इसलिए प्लीज मेरी ड्यूटी कैंसिल कर दीजिए। साहब अभी कोरोना से ठीक हुआ हूं, कमजोरी अधिक है, इस बार ड्यूटी दी कहीं ऐसा ना हो कि फिर से बीमार पड़ जांऊ। इस पर तो घर पर ही इलाज हो गया अब तो कोविड का नया वेरिएंट आ गया है ज्यादा खतरनाक है कहीं ऐसा ना हो कि अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाए। मेरी ड्यूटी तो आप काट ही दो। ये कुछ बहाने ऐसे हैं जो कि आजकल शिक्षा संकुल में शिक्षा अधिकारियों के कक्ष में आमतौर पर सुनने में आ रहे हैं।