जयपुर

एसीएस ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लंबित विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण और आश्वासन आदि से संबंधित कार्य बजट सत्र के पहले पूरा करें।

जयपुरNov 30, 2021 / 08:41 pm

Rakhi Hajela

एसीएस ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक


की विभागीय योजनाओं की समीक्षा
जयपुर। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी के गोयल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लंबित विधानसभा प्रश्न, ध्यानाकर्षण और आश्वासन आदि से संबंधित कार्य बजट सत्र के पहले पूरा करें। मंगलवार को सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों से राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर प्रस्तावित शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रमों की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न रिक्त पदों को भरने की तैयारी व प्रक्रियाधीन भर्तियों की समीक्षा की साथ ही कैडर वाइज डीपीसी की वर्षवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए की डीपीसी संबंधी कोई भी पेंडेंसी नहीं रहे। गोयल ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की भी समीक्षा की साथ ही अधिकारियों को विद्यार्थियों और स्टाफ की विद्यालय में उपस्थिति की सूचना संकलन की व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए और विद्यार्थियों को डीबीटी के द्वारा सरकारी योजनाओं का फायदा मिले इसके लिए हर विद्यार्थी या उसके अभिभावकों की बैंक डिटेल्स लेने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल भवन, बिजली, टॉयलेट, फर्नीचर और कंप्यूटर की विद्यालय में उपलब्धता की भी समीक्षा की। बैठक में विशिष्ट शासन सचिव स्कूल शिक्षा, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, निदेशक सतत शिक्षा और साक्षरता विभाग, निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Jaipur / एसीएस ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.