जयपुर

Education Department- पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों निशुल्क मिलेगी यूनिफॉर्म

Education Department- मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की तैयारी है। विभाग अब यह तय करने में लगा है कि यूनिफॉर्म की राशि डीबीटी के जरिए विद्यार्थियों के खाते में जमा कराई जाए या स्कूलों की प्रबंध समिति को यह राशि दे दी जाए।

जयपुरOct 18, 2021 / 09:51 pm

Rakhi Hajela

Education Department- पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों निशुल्क मिलेगी यूनिफॉर्म


जयपुर।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की तैयारी है। विभाग अब यह तय करने में लगा है कि यूनिफॉर्म की राशि डीबीटी के जरिए विद्यार्थियों के खाते में जमा कराई जाए या स्कूलों की प्रबंध समिति को यह राशि दे दी जाए, इसलिए विभाग ने दोनों की ही बैंक डिटेल मांगी है। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी जिलों के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पात्र विद्यार्थी या उनके अभिभावक के बैंक खातों का विस्तृत विवरण एकत्रित कर उनका जन आधार से इस खाते का लिंक कराए। ताकि अगर यूनिफॉर्म की राशि डीबीटी के जरिए दिए जाने का निर्णय लिया जाए तो यह राशि इन खातों में भिजवाई जा सके। अगर यह निर्णय नहीं लिया जाता है तो स्कूल की प्रबंध समितियों के खाते में भी राशि भेजी जा सकती है, इसलिए प्रबंध समितियों के बैंक खातों का विवरण भी एकत्रित किया जाए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.