script612 लेक्चरर्स के तबादले,शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची | Education Department# Transfer of 612 lecturers# | Patrika News

612 लेक्चरर्स के तबादले,शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2022 02:35:49 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के बाद लेक्चरर्स की तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 612 लेक्चरर्स की तबादला सूची जारी की है। 291 फिजिक्स, 256 रसायन विज्ञान अन्य विषयों के 65 व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की गई है। अब जल्द ही सैकेंड ग्रेड शिक्षकों कीसूची भी जारी होने की संभावना है।

612 लेक्चरर्स के तबादले,शिक्षा विभाग ने जारी की  तबादला सूची

612 लेक्चरर्स के तबादले,शिक्षा विभाग ने जारी की तबादला सूची


जयपुर।
शिक्षा विभाग में प्रिंसिपल के बाद लेक्चरर्स की तबादला प्रक्रिया शुरू हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 612 लेक्चरर्स की तबादला सूची जारी की है। 291 फिजिक्स, 256 रसायन विज्ञान अन्य विषयों के 65 व्याख्याताओं की तबादला सूची जारी की गई है। अब जल्द ही सैकेंड ग्रेड शिक्षकों कीसूची भी जारी होने की संभावना है।
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि लेक्चरर्स का कार्यग्रहण और कार्यमुक्ति आवश्यक रूप से शाला दर्पण के माध्यम से करवाया जाए। जिन लेक्चरर्स का परिवीक्षाकाल पूरा नहीं हुआ है उन्हें कार्य मुक्त नहीं किया जाए। पद विरूद्ध वरिष्ठ अध्यापक / अन्य कार्मिक के कार्यरत होने की स्थिति में नव पदस्थापित लेक्चरर को कार्यग्रहण करवाकर वरिष्ठ अध्यापक/ अन्य कार्मिक को संबोधित कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के लिए आदेशों की प्रतीक्षा में कार्यमुक्त करें।
आरपीआरईएस व्याख्याताओं को नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर परिषद/ शहरी पदस्थापन स्थानांतरण पर कार्यमुक्त/ कार्यग्रहण नहीं करवाया जाए।
अब सैकेंड ग्रेड का इंतजार
अब ग्रेड सेकंड टीचर्स के ट्रांसफर की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ट्रांसफरों के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जेडी को जयपुर कैंप में तलब कर लिया है। राज्यभर में प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े सरकारी स्कूलों में करीब 70 हजार ग्रेड सेकंड के टीचर्स हैं। सभी डिप्टी डायरेक्टर को रिकॉर्ड के साथ जयपुर बुलाया गया है। शिक्षा निदेशालय के कार्यवाहक संयुक्त निदेशक अरविन्द व्यास पहले से जयपुर में हंै। अब डिप्टी डायरेक्टर्स के पहुंचने के साथ ही ग्रेड सेकंड की लिस्ट बननी शुरू हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि सप्ताहभर में लिस्ट जारी हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो