जयपुर

शिक्षा विभाग को मिलेंगे 358 नए एलडीसी

चयनित अभ्यर्थी 18 जून तक भर सकेंगे जिले का विकल्प

जयपुरJun 11, 2021 / 04:02 pm

Rakhi Hajela



पदस्थापना के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम जारी
23 जून तक होगा जिला आवंटन
जिला स्तर पर 28 और 28 जून को होगी काउंसलिंग
फिर पदस्थापना के आदेश होंगे जारी

जयपुर, 11 जून
शिक्षा विभाग (Education department) को जल्द ही 358 नए एलडीसी मिलेंगे। प्रशासनिक सुधार विभाग (administrative reform department) ने नॉन ज्वॉइनर के खाली पड़े पदों पर जारी प्रतीक्षा सूची में से 358 अभ्यर्थी शिक्षा विभाग को आवंटित किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने इनकी पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है। इसके आधार पर इन चयनित अभ्यर्थियों को 18 जून तक जिलों का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा। इसके बाद 23 जून तक जिला आवंटन होगा। जिला आवंटन के बाद पोस्टिंग के लिए जिला स्तर पर 28 और 29 जून को काउंसलिंग होगी फिर पदस्थापना के आदेश जारी होंगे।
चीन ने 6 भारतीय कंपनियों से ‘फ्रोजन सीफूड’ के आयात को किया सस्पेंड

चीन ने छह भारतीय समुद्री उत्पादों का निर्यात करने वाली कंपनियों की पैकिंग में कोरोना विषाणु के निशान पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को उनसे शीतित यानी फ्रोजन समुद्री उत्पादों का आयात एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया। चीन पिछले साल की शुरुआत से दुनिया भर से आयातित फ्रो खाद्य उत्पादों की जांच कर रहा है। वह पैकेज में विषाणु के निशान पाए जाने के बाद समय-समय पर कंपनियों से आयात निलंबित करता रहा है।

Home / Jaipur / शिक्षा विभाग को मिलेंगे 358 नए एलडीसी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.