जयपुर

शिक्षा मंत्री डोटासरा बोर्ड परीक्षा से पहले करेंगे ये काम…

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों का बोर्ड परिणाम सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।

जयपुरJan 13, 2020 / 07:58 pm

Arvind Palawat

शिक्षा मंत्री डोटासरा बोर्ड परीक्षा से पहले करेंगे ये काम…

जयपुर। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों का बोर्ड परिणाम सुधारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। एक ओर जहां बोर्ड परीक्षार्थियों को पिछली परीक्षाओं के टॉपर्स की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी तो वहीं दूसरी ओर अब शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा एक नया प्रयोग करने जा रहे है।
डोटासरा राजकीय विद्यालयों के कक्षा 12वीं में पढ़ रहे मेधावी विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। वे 16 जनवरी को 1.15 बजे से 2.15 बजे तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सूचना एवं प्रोद्यौगिकी एवं संचार विभाग के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केन्द्रों के माध्यम से बच्चों से संवाद करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में वे बच्चे शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने 10वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक हासिल किए हो और अब वे 12वीं में पढ़ाई कर रहे हो। मेधावी विद्यार्थी संबंधित जिला ब्लॉक पर स्थापित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केन्द्रों पर विद्यालय के एक शिक्षक के साथ उपस्थित होंगे। राज्य परियोजना निदेशक अभिषेक भगोतिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं संयुक्त निदेशकों को कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के निर्देश दिए हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.