script

अटकी भर्तियों को लेकर एक्शन में शिक्षा मंत्री

locationजयपुरPublished: Apr 05, 2021 09:34:02 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

अफसरों की ली क्लासजल्द शिक्षा मंत्री सभी भर्तियों के मामले में सरकार को देंगे रिपोर्टबेरोजगारों की खुलेगी नौकरी की राह

अटकी भर्तियों को लेकर एक्शन में शिक्षा मंत्री

अटकी भर्तियों को लेकर एक्शन में शिक्षा मंत्री



पिछले कई सालों से विभिन्न अड़चनों की वजह से अटकी शिक्षा विभाग की भतियों को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अफसरों की बैठक ली। बैठक में शिक्षक भर्ती 2016, शिक्षक भर्ती 2018 व प्रथम श्रेणी व्याख्याता भर्ती 2018 को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने भर्तियों के पेंच को सुलझाने के अफसरों को निर्देश दिए। आगामी एक दो दिनों में शिक्षा विभाग की ओर से इन भर्तियों को लेकर सरकार को रिपोर्ट दी जाएगी। इसके बाद बेरोजगारों की अटकी भर्तियों को लेकर नौकरी की राह खुल सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2018 की रीट भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने लगभग चार महीने पहले बैठक ली थी। इसके बाद रीट 2018 के जरिए हुई तृतीय श्रेणी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए एक और सूची जारी हो सकी। शिक्षा मंत्री ने सभी भर्तियों की कानूनी अड़चनों को भी समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो