सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा मंत्री की पहल, भेजे निमंत्रण पत्र
शिक्षा राज्यमंत्री ने नामांकन बढ़ाने के लिए भेजे 1 लाख 27 हजार 821 निमंत्रण पत्र

जयपुर।
राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव के दूसरे चरण में शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों और आमजन को निमंत्रण पत्र भेजे हैं। उन्होंने इसके लिए सभी को अर्धशासकीय पत्र भेजे हैं। मंत्री ने इसके लिए 1 लाख 27 हजार 821 निमंत्रण पत्र भेजे हैं।
जिनमें राज्यसभा और लोकसभा के मिलाकर 35 सांसद, 200 विधायक और मंत्री, 33 जिला प्रमुख, 301 पंचायत समिति प्रधान, प्रत्येक ग्राम पंचायत के 9894 सरपंच, 4 हजार जिला परिषद और पंखयत समिति सदस्य, 1 लाख 8 हजार वार्ड पंच व अन्य जनतिनिधियों को मंत्री ने पत्र भेजे हैं।
READ MORE : शर्मनाक! राजस्थान में पेट पालने के लिए बच्चों को रखा जाता है गिरवी, जानें क्या है मजबूरी

जनप्रतिनिधियों और आमजन को पीले चावल बांटकर किया आमंत्रित
साथ ही उनसे राजकीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने की अपील की है। मंत्री ने 2 जुलाई को क्षेत्र में होने वाली बालसभाओं में भी इन सभी को आमंत्रित किया है। शिक्षकों ने बालसभा के लिए जनप्रतिनिधियों और आमजन को पीले चावल बांटकर भी आमंत्रित किया। इस बार राज्य स्तरीय बालसभा अमरसर शाहपुरा में होगी। इसकी खास बात यह होगी की एक दसवीं कक्षा की छात्रा इसकी अध्यक्षता करेगी।
अब पाइए अपने शहर ( Jaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज