जयपुर

राजस्थान में किसान आंदोलन का असर, 18 ट्रेनें रद्द और 10 आंशिक रद्द

Farmer Agitation In Rajasthan: संयुक्त किसान मोर्चा सोमवार को देशभर में रेल रोककर आंदोलन कर रहा है। किसानों से लखीमपुर मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रेल रोको आंदोलन के तहत जगह-जगह ट्रेनों को रोका जा रहा है। दर्जनों ट्रेनेंं स्टेशनों पर खड़ी हैं। आंदोलन का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है।

जयपुरOct 18, 2021 / 03:21 pm

Vinod Chauhan

Train Engine

जयपुर। Farmer Agitation In Rajasthan: संयुक्त किसान मोर्चा सोमवार को देशभर में रेल रोककर आंदोलन कर रहा है। किसानों से लखीमपुर मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। रेल रोको आंदोलन के तहत जगह-जगह ट्रेनों को रोका जा रहा है। दर्जनों ट्रेनेंं स्टेशनों पर खड़ी हैं। आंदोलन का असर राजस्थान में भी दिखाई दे रहा है। उधर, रेल रोको आंदोलन के कारण लाखों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन के कारण 18 ट्रेेनें रद्द कर दी और 10 को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर भिवानी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवानी, रेवाड़ी-सादुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सादुलपुर तथा श्रीगंगानगर- रेवाड़ी रेलखंडों के बीच रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
इन ट्रेनों को करना पड़ा रद्द

1. गाड़ी संख्या 04669, फिराेजपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा
2. गाड़ी संख्या 04670, हनुमानगढ-फिरोजपुर स्पेशल रेलसेवा
3. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल रेलसेवा
4. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा
5. गाड़ी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
6. गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्पेशल रेलसेवा
7. गाड़ी संख्या 04701, बठिण्डा-लालगढ़ स्पेशल रेलसेवा
8. गाड़ी संख्या 09725, फुलेरा-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा
9. गाड़ी संख्या 09726, रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा
10. गाड़ी संख्या 04836, रेवाडी-हिसार स्पेशल रेलसेवा
11. गाड़ी संख्या 04824, रेवाडी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा
12. गाड़ी संख्या 04849, रतनगढ़-चूरू स्पेशल रेलसेवा
13. गाड़ी संख्या 04850, चूरू-रतनगढ़ स्पेशल रेलसेवा
14. गाड़ी संख्या 04832, चूरू-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा
15. गाड़ी संख्या 04760, सूतरगढ़-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा
16. गाड़ी संख्या 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा
17. गाड़ी संख्या 04788, रेवाडी-भिवानी स्पेशल रेलसेवा
18. गाड़ी संख्या 04730, फजिल्का-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा
ये ट्रेनें हुई आंशिक रद्द

1. गाड़ी संख्या 04525, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल बठिण्डा-श्रीगंगानगर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
2. गाड़ी संख्या 04526, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल श्रीगंगानगर-बठिण्डा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
3. गाड़ी संख्या 04736, अम्बाला-श्रीगंगानगर स्पेशल बरनाला-श्रीगंगानगर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
4. गाड़ी संख्या 04735, श्रीगंगानगर-अम्बाला स्पेशल श्रीगंगानगर-बरनाला स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
5. गाड़ी संख्या 02471, श्रीगंगानगर-दिल्ली स्पेशल जाखल-दिल्ली स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
6. गाड़ी संख्या 02472, दिल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल दिल्ली-राेहतक स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
7. गाड़ी संख्या 04823, जाेधपुर-रेवाड़ी स्पेशल सादुलपुर-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
8. गाड़ी संख्या 04897, बीकानेर-हिसार स्पेशल बीकानेर-चूरू स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
9. गाड़ी संख्या 04702, लालगढ़-अबोहर स्पेशल बठिण्डा-अबोहर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द
10. गाड़ी संख्या 04722, अबोहर-जोधपुर स्पेशल अबोहर-बठिण्डा स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द

Home / Jaipur / राजस्थान में किसान आंदोलन का असर, 18 ट्रेनें रद्द और 10 आंशिक रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.