जयपुर

ईद-उल-जुहा पर जयपुर की जानें यातायात व्यवस्था, कई मार्गों पर हुआ रूट डायवर्ट

ईदुलजुहा पर यातायात व्यवस्था

जयपुरAug 11, 2019 / 10:20 pm

pushpendra shekhawat

ईद-उल-जुहा पर जयपुर की जानें यातायात व्यवस्था, कई मार्गों पर हुआ रूट डायवर्ट

जयपुर। राजधानी जयपुर में ईद—उल—जुहा ( Eid-ul-Ajha ) बकरीद ( Bakra Eid ) पर ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था रहेगी। डीसीपी राहुल प्रकाश ने बताया कि सोमवार को शहर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर कुछ मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया है, जो इस प्रकार है।
 

– दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाइवे रोड नम्बर 14 जयपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गोनेर रोड से डायवर्ट किया जाएगा। अजमेर से आकर दिल्ली जाने वाले माल वाहक भारी वाहन 200 फीट बायपास से एक्सपे्रस हाइवे से सीकर व चन्दवाजी होकर दिल्ली जा सकेंगे। इसी प्रकार कोटा से आकर दिल्ली जाने वाले भारी माल वाहक वाहन भी सांगानेर से पुराना बायपास, बी-2 बायपास, किसान धर्मकांटा, 200 फीट बायपास से एक्सप्रेस हाइवे होते हुए सीकर व दिल्ली जा सकेंगे। यह व्यवस्था सोमवार सुबह 6 बजे से लागू होगी।
 

– दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाइवे, रोड नम्बर 14 वी.के.आई, चौमूं तिराहा, पानीपेच, कलक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, सिन्धीकैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिन्धी कैम्प से दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसें नारायण सिंह तिराहा से रामबाग चौराहा, लक्ष्मी मन्दिर, गोपालपुरा पुलिया के नीचे से त्रिवेणी नगर, रिद्धि-सिद्धि, किसान धर्मकांटा, 200 फीट बायपास चौराहे से एक्सप्रेस हाइवे होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।
 

– दिल्ली की तरफ से आने वाली कार जीप व अन्य छोटे वाहन आमेर घाटी, रामगढ़ मोड़, सुभाष चौक, बडी चौपड़ से आ-जा सकेंगे और टी.पी नगर चौराहा से गलता गेट, ईदगाह की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे।
 

– आगरा रोड से सिन्धी कैम्प आने व जाने वाली रोडवेज की बसें टनल रोटरी सर्किल, टी.पी नगर चौराहा, गोविन्द मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, पृथ्वीराज रोड, चौमूं हाउस सर्किल से होकर निर्धारित मार्ग से आ-जा सकेंगी।
 

– रामगंज चौपड़ से सूरजपोल व सुभाष चौक की तरफ कोई ट्रैफिक नहीं जा सकेगा। इसी प्रकार चारदरवाजा से ईदगाह की तरफ व बान्दरी का नासिक से चारदरवाजा की तरफ ट्रैफिक नहीं जा सकेगा।
 

– जौहरी बाजार में सुबह सात बजे से जामा मस्जिद के सामने किसी प्रकार के वाहन पार्क नहीं होने दिए जाएंगे और नमाज पढऩे वाले सड़क पर आते हैं तो बड़ी चौपड़ व सांगानेरी गेट से यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
 

– इन्द्रा बाजार में नमाज के समय यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।

 

अजमेरी गेट व शहर के अन्य नमाज स्थलों पर यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
 

– एम.डी. रोड पर सुबह सात बजे से ही मिनर्वा सर्किल से म्यूजियम रोड के बीच किसी भी प्रकार के वाहन पार्क नहीं हो सकेंगे। यहां नमाज पढऩे वाले सड़क पर आते हैं तो मिनर्वा सर्किल एवं म्यूजियम रोड एम.डी. रोड व धर्मसिंह सर्किल से यातायात आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।
 

– यह व्यवस्था नमाज अदा होने के बाद जब तक नमाज पढऩे वाले विसर्जित नहीं हो जाते तब तक लागू रहेगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.