जयपुरPublished: Sep 13, 2023 12:57:53 pm
Kirti Verma
जप, तप और ध्यान के लिए खास माने जाने वाले श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की शुरुआत मंगलवार से हुई। मंदिरों में चातुर्मास के लिए प्रवासरत मुनियों और साध्वियों के सान्निध्य में पूजा सहित अन्य कार्यक्रम श्रावक-श्राविकाएं की मौजूदगी में शुरू हुए।
जयपुर. जप, तप और ध्यान के लिए खास माने जाने वाले श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की शुरुआत मंगलवार से हुई। मंदिरों में चातुर्मास के लिए प्रवासरत मुनियों और साध्वियों के सान्निध्य में पूजा सहित अन्य कार्यक्रम श्रावक-श्राविकाएं की मौजूदगी में शुरू हुए। जैन धर्म का मूलशास्त्र अंतगढ़ सूत्र का स्वाध्याय वाचन, नवकार मंत्र के पाठ, प्रतिक्रमण में युवा वर्ग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ में महापर्व की शुरुआत हुई।