scripteight-day Parvadhiraj Paryushan festival of Shwetambar Jain community | श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व की शुरुआत, जप, तप की फैल रही शहरभर में प्रभावना | Patrika News

श्वेतांबर जैन समाज के पर्युषण महापर्व की शुरुआत, जप, तप की फैल रही शहरभर में प्रभावना

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2023 12:57:53 pm

Submitted by:

Kirti Verma

जप, तप और ध्यान के लिए खास माने जाने वाले श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की शुरुआत मंगलवार से हुई। मंदिरों में चातुर्मास के लिए प्रवासरत मुनियों और साध्वियों के सान्निध्य में पूजा सहित अन्य कार्यक्रम श्रावक-श्राविकाएं की मौजूदगी में शुरू हुए।

photo_6055482624538949356_x.jpg

जयपुर. जप, तप और ध्यान के लिए खास माने जाने वाले श्वेतांबर जैन समाज के आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व की शुरुआत मंगलवार से हुई। मंदिरों में चातुर्मास के लिए प्रवासरत मुनियों और साध्वियों के सान्निध्य में पूजा सहित अन्य कार्यक्रम श्रावक-श्राविकाएं की मौजूदगी में शुरू हुए। जैन धर्म का मूलशास्त्र अंतगढ़ सूत्र का स्वाध्याय वाचन, नवकार मंत्र के पाठ, प्रतिक्रमण में युवा वर्ग भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे। जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ में महापर्व की शुरुआत हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.