गावों में बड़ी समस्या...जमीन के लिए रिश्तों की हत्या... बडे भाई ने छोटे को गोली मार दी, गिरफ्तार... जमीन किसी को नहीं मिली, लेकिन दोनो के परिवार बर्बाद
जयपुरPublished: Jul 27, 2023 11:36:07 am
Jaipur News : मौके से पुलिस ने बारह बोर बंदूक और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।


Heera singh
Jaipur News: एक बार फिर से रिश्तों की हत्या हो गई। बड़े भाई ने छोटे भाई का खून बहा दिया। निशाना साधकर बड़े भाई ने एक के बाद एक... दो गोली छोटे भाई के शरीर में उतार दी। सिर और कंधे के नीचे दो गोली लगने से छोटा मौके पर ही अचेत हो गया। परिवार अस्पताल लेकर गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मामला जयपुर के बिंदायका थाना इलाके का है। पुलिस ने हत्या के आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वह फौज से ताल्लुक रखने वाला बताया जा रहा है। वह फरार है। मौके से पुलिस ने बारह बोर बंदूक और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।