scriptElder brother turns out to be the killer of younger brother | बड़ा भाई ही निकला छोटे भाई का हत्यारा | Patrika News

बड़ा भाई ही निकला छोटे भाई का हत्यारा

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 11:19:51 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

- शिवदासपुरा थाना पुलिस ने किया मामले का खुलासा: 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- छोटे भाई की नशे की लत से परेशान बड़े भाई ने की हत्या
- दोस्त के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम
- हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी आरोपियों ने

पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
जयपुर/शिवदासपुरा. थाना इलाके में सडक़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिले युवक के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के बड़े भाई समेत 2 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसके छोटे भाई की नशे की लत से परेशान होकर दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया और हत्या को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की थी। थानाप्रभारी दौलत राम ने बताया कि 26 अगस्त को गोपीरामपुरा बरखेड़ा मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की पहचान निमोडिय़ा निवासी कृष्ण मोहन उर्फ गणेश के रूप में हुई थी। पुलिस को जांच के दौरान संदेह होने पर मृतक के बड़े भाई हनुमान से सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान हनुमान ने दोस्त विजय शर्मा के साथ मिलकर कृष्ण मोहन की हत्या करना कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई स्मैक का आदी था तथा कोई काम धंधा नहीं करता था। पैसे नहीं देने पर मृतक घर में वृद्ध माता पिता से मारपीट करता था। कई बार गांव में चोरी भी करता था। इससे परेशान होकर उसने अपने दोस्त विजय के साथ मिलकर कृष्ण मोहन की हत्या की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.