scriptElderly's bag full of 6 lakhs stolen in bank | CCTV से समझे: जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग को पहले बातों में उलझाया, फिर चोर उनके 6 लाख रुपए लेकर ऐसे भागा.. | Patrika News

CCTV से समझे: जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग को पहले बातों में उलझाया, फिर चोर उनके 6 लाख रुपए लेकर ऐसे भागा..

locationजयपुरPublished: Nov 12, 2022 08:33:47 pm

Submitted by:

Manish Chaturvedi

राजधानी जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग के पास 6 लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है।

CCTV से समझे: जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग को बातों में उलझाया, फिर चोर उनके 6 लाख रुपए लेकर ऐसे भागा..
CCTV से समझे: जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग को बातों में उलझाया, फिर चोर उनके 6 लाख रुपए लेकर ऐसे भागा..

जयपुर। राजधानी जयपुर में बैंक में एक बुजुर्ग के पास 6 लाख रुपए से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला कोतवाली इलाके का है। पुलिस के अनुसार प्रताप नगर थाना इलाके में रहने वाले गणेश नारायण रिटायरमेंट के रुपए निकालने के लिए कोतवाली स्थित बैंक में आए थे। रुपए निकालने के बाद यहां मौजूद एक शख्स ने इन रुपयों की एफडी कराने के लिए कहा। चंद सेकेंड में ही अज्ञात शख्स ने गणेश नारायण पर अपना विश्वास जमा लिया। कुछ देर बाद जैसे ही गणेश नारायण पासबुक में अपनी एंट्री कराने के लिए गए तो उन्होंने उक्त शख्स पर भरोसा जताकर रुपयों से भरा हुआ बैग टेबल पर रख दिया। अज्ञात शख्स के भरोसे गणेश नारायण बैंक पासबुक की एंट्री कराने में मशगूल हो गए। देखते ही देखते महज 15 सेकंड में अज्ञात शख्स 6 लाख रुपए से भरा हुआ मिनी बैग लेकर तेज रफ्तार में रफूचक्कर हो गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.