script‘पीली लुगड़ी’ ओढ़ाकर CM राजे का हुआ स्वागत, जयपुर संभाग में शुरू हुई राजस्थान गौरव यात्रा | Election 2018 Vasundhara Raje Rajasthan Gaurav Yatra in Dausa Jaipur | Patrika News

‘पीली लुगड़ी’ ओढ़ाकर CM राजे का हुआ स्वागत, जयपुर संभाग में शुरू हुई राजस्थान गौरव यात्रा

locationजयपुरPublished: Sep 20, 2018 01:31:10 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

vasundhara raje rajasthan gaurav yatra 2018 jaipur dausa
जयपुर।

Chief Minister Vasundhara Raje के नेतृत्व में BJP की राजस्थान गौरव यात्रा (Rajasthan Gaurav Yatra 2018) के जयपुर संभाग का आगाज़ हो गया। इस चरण की शुरुआत दौसा ज़िले के लालसोट विधानसभा क्षेत्र में पपलाज माता के दर्शन के साथ शुरू हुई। पांचवें चरण की यह पांच दिवसीय यात्रा 20 से 24 सितंबर तक जयपुर संभाग में रहेगी। जयपुर संभाग में 555 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। इस दौरान 17 स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा और 15 आमसभाएं आयोजित होंगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि पांचवें चरण की राजस्थान गौरव यात्रा जयपुर संभाग में 26 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। संभाग के पांच जिले दौसा, अलवर, जयपुर, सीकर एवं झुंझुनूं कवर किए जाएंगे। यात्रा का पांचवां चरण रींगस बाईपास पर स्वागत के साथ 24 सितंबर को संपन्न होगा।
दौसा में सीएम की सभा से पहले विरोध की आहट
जयपुर संभाग में शुरू हो रही सरकार की गौरव यात्रा से पहले दौसा में सब कुछ सही नहीं है। स्थानीय पुलिस और आईबी ने इसे लेकर कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थीं। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर आईबी की रिपोर्ट के बाद सीएम के रूट चार्ट में भी बदलावा किया है। पहले सीएम सड़क मार्ग से जाने वाली थीं, इस बीच कई जगहों पर स्वागत का कार्यक्रम था। लेकिन अब विरोध की आहट के चलते सीएम हैलीकॉप्टर से ही सभा स्थल पहुंचाने का कार्यक्रम बना। स्वागत कार्यक्रम को भी छोटा कर दिया गया है।
पंद्रह जगह होना था स्वागत
बताया जा रहा है कि सीएम सड़क मार्ग से पपलाज माता जाने वाली थीं। वहीं पर बड़ी सभा का आयोजन होना है। दौसा जिले में ही अलग-अलग स्थानों पर पंद्रह जगहों पर सीएम का स्वागत होना था। टिकट की चाह रखने वाले नेताओं ने हजारों लोगों की भीड़ भी जुटा की व्यवस्था की, लेकिन एक दिन पहले कार्यक्रम बदले जाने से नेताओं के छक्के छूट गए।
काले झंडे, पुतला दहन और सिर मुडांकर विरोध की तैयारी
दरअसल, तीन से चार दिन पहले पहुंची आईबी टीम को यहां पहले ही विरोध की आहट सुनाई दे गई थी। बताया जा रहा है कि सड़क मार्ग से अगर सीएम आती तो चार से पांच जगहों पर काले झंडे, पुतला दहन और सिर मुंडाकर प्रदर्शन करने की तैयारी थी। लेकिन अब पंद्रह जगहों की जगह तीन जगहों पर ही भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच स्वागत होगा।
दो दिन पहले ही लगाए बैनर
विरोध को देखते हुए दो दिन पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल के आस-पास झंडे और बैनर लगाए थे लेकिन उन्हें रातों रात ही फाड़ दिया गया। एेसे में आज से ही सभा स्थल के आस-पास भारी पुलिस बंदोबस्त करने की तैयारी है।

ट्रेंडिंग वीडियो