जयपुरPublished: Nov 15, 2021 12:04:11 pm
firoz shaifi
-दो से तीन चरणों में चुनाव कराए जाने के संकेत, गंगानगर, करौली, बारां और कोटा जिले में होने हैं पंचायत- जिला परिषद चुनाव,प्रदेश में अब तक 29 जिलों में हो चुके हैं पंचायतों-जिला परिषद के चुनाव
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों श्रीगंगानगर, करौली, बारां और कोटा जिले में पंचायत और जिला परिषद के होने वाले चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग तैयारियों में जुट गया है। आयोग से जुड़े सूत्रों की माने तो इसी माह 4 जिलों में पंचायत और जिला परिषद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है।