scriptRajasthan Assembly Constituency : 15 जनवरी तक जोड़े जा सकेंगे पात्र मतदाताओं के नाम | Election Commission India: voters Names can be added by January 15 | Patrika News

Rajasthan Assembly Constituency : 15 जनवरी तक जोड़े जा सकेंगे पात्र मतदाताओं के नाम

locationजयपुरPublished: Dec 15, 2019 05:16:14 pm

Submitted by:

Deepshikha Vashista

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार को, 15 जनवरी तक जोड़े जा सकेंगे पात्र मतदाताओं के नाम
 

Election Commission Of India

Rajasthan Assembly Constituency : 15 जनवरी तक जोड़े जा सकेंगे पात्र मतदाताओं के नाम

जया गुप्ता / जयपुर. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 जनवरी 2020 के संदर्भ में प्रदेश के सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सभी 52,002 मतदान केंद्रों व आयोग की वेबसाइट पर किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूरी होने जा रही है, वे सभी अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकेंगे।
पूर्व में पंजीकृत मतदाता भी अपना नाम विभागीय वेबसाइट पर जांचकर जरूरी संशोधन भी करवा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची में राज्य में कुल 4,84,18,612 मतदाता हैं। जिनमें 2,52,35,917 पुरुष मतदाता एवं 2,31,82,695 महिला मतदाता हैं।
कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के साथ ही दावे व आपत्तियां 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक निर्वाचन कार्यालयों, संबंधित बीएलओ व पोर्टल पर ऑनलाइन प्रस्तुत की जा सकेंगी। दिनांक 22 दिसम्बर एवं 29 दिसम्बर को विशेष अभियान के तहत बीएलओ नजदीकी मतदान केंद्रों पर प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 27 जनवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 7 फरवरी, 2020 को किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 18-19 आयुवर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए शिक्षण संस्थानों (स्कूल, कॉलेजों) में विशेष शिविरों का आयोजन के साथ-साथ कैंपस एम्बेसडर की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के 80 आयुवर्ग से अधिक के वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं व विकलांग मतदाताओं का बीएलओ घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो