scriptराज्यसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के वोट पर चुनाव आयोग लेगा फैसला | Election Commission will decide on Raje's vote in Rajya Sabha | Patrika News
जयपुर

राज्यसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के वोट पर चुनाव आयोग लेगा फैसला

विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि वोट माना जाएगा या नहीं इस पर फैसला चुनाव आयोग को करना है, आइसोलेशन में है पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, 10- से 15 दिन तक रखा जा सकता है आइसोलेशन में, आईसोलेशन में रहने के चलते वोट डालने पर असमंजस ,कोरोना वायरस संक्रमित गायिका की डिनर पार्टी में शामिल हुई थीं राजे

जयपुरMar 21, 2020 / 10:06 am

firoz shaifi

vasundhra raje

vasundhra raje

जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड गायिका की डिनर पार्टी में शामिल हुईं राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गायिका की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जहां खुद को आइसोलेटड किया है। राजे के खुद के आइसोलट करने का असर अब राजस्थान के राज्यसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।

राज्यसभा चुनाव में 26 मार्च को वोटिंग होगी, भाजपा ने पर्याप्त संख्याबल नहीं होने के बावजूद अपने दो प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। अब पूर्व मुख्यमंत्री के आईसोलेशन में रहने के चलते भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लंकीरें हैं। दरअसल अब राजे के राज्यसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि वे वोट डाल पाएंगी या नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री का अगर वोट नहीं होता है तो सीधे-सीधे भाजपा का एक वोट कम हो जाएगा। हालांकि विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का वोट चुनाव में माना जाएगा या नहीं इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा। इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा जाएगा।


10-15 दिन तक रखा जा सकता है आइसोलेशन में
बताया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री को आईसोलेशन में 10- से 15 दिन तक रखा जा सकता है। जिसके चलते उनके राज्यसभा चुनाव में वोट डाले जाने की संभावना बहुत कम ही कम है। ऐसे में अगर राजे का वोट नहीं होता है तो से भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा।

भाजपा के अभी विधानसभा में 72 विधायक हैं और तीन रालोपा विधायक भी भाजपा के साथ हैं। ऐसे में इनकी संख्या 75 है। राजे के वोट नहीं डाले जाने की संभावना के बाद ये संख्या राज्यसभा चुनाव में 74 रह जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो