scriptकोरोना के चलते 129 निकायों में चुनाव स्थगित | Election in 129 bodies postponed due to Corona | Patrika News

कोरोना के चलते 129 निकायों में चुनाव स्थगित

locationजयपुरPublished: Aug 19, 2020 07:47:12 pm

Submitted by:

rahul

राज्य चुनाव आयोग ने इसी माह होने वाले 129 नगर निकाय के चुनाव कोरोना के चलते 20 अक्टूबर तक स्थगित कर दिए हैं।

BJP's election preparation : अगस्त में फिर होगी भाजपा की चुनाव रणनीति निर्धारण बैठक

BJP’s election preparation : अगस्त में फिर होगी भाजपा की चुनाव रणनीति निर्धारण बैठक

जयपुर। राज्य चुनाव आयोग ने इसी माह होने वाले 129 नगर निकाय के चुनाव कोरोना के चलते 20 अक्टूबर तक स्थगित कर दिए हैं। आयोग ने पिछले माह सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर सभी की राय जानी थी। सभी दलों ने चुनाव टालने की राय दी थी। राज्य चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोरोना के चलते चुनाव टाले गए है। राज्य सरकार ने भी चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि चुनाव अभी नहीं कराए जाने चाहिए क्यों कि चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं हो सकती है और इसके कारण कोरोना संक्रमण ज्यादा फैल जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में यह भी लिखा है कि कोरोना संक्रमण की समीक्षा में करते हुए आयोग को यदि यह लगता है कि कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ तो चुनाव पहले भी कराए जा सकेंगे। जिन 129 निकायों में चुनाव होना था उनमें जयपुर, जोधपुर ऒर कोटा के नगर निगमों के चुनाव भी शामिल थे। यह आदेश बाडमेर और भरतपुर कलेक्टर को छोड़कर सभी कलेक्टरों को जारी कर दिए गए है। इससे पहले भी कोरोना के चलते चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। जयपुर, जोधपुर और कोटा में तो नवंबर 2019 में होने थे उस वक्त को इसलिए चुनाव नहीं कराए गए थे क्यों कि उस समय नगर निगमों का पुनर्गठन कर दो दो नगर निगम बना दिए थे। इसके बाद कोरोना के चलते चुनाव टाले जा रहे है। जयपुर में ही ग्रेटर नगर निगम और हेरिटेज नगर निगम बनाए गए है। इनमें कुल 250 वार्ड है। अब इन सभी में चुनाव होने है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो