जयपुर

हरियाणा चुनाव को लेकर राज्य के बॉर्डर पर होगी कानून व्यवस्था मजबूत

– मुख्य चुनाव आयुक्त ने ली वीडिया कांफ्रेंस जयपुर। हरियाणा विधानसभा के 21 को होने वाले चुनाव को देखते हुए राजस्थान से सटी सीमा में कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार के साथ कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर वीडियो कांफ्रेस ली।

जयपुरOct 17, 2019 / 08:07 pm

Sunil Sisodia

हरियाणा चुनाव को लेकर राज्य के बॉर्डर पर होगी कानून व्यवस्था मजबूत

इसमें बताया गया कि हरियाणा से राजस्थान के सटे सीमा क्षेत्र में अब तक 12 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की जा चुकी है। इस निरोधात्मक कार्रवाई के दौरान 331 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें 41 मामले आम्र्स एक्ट के हैं। इसके अलवा करीब 350 लोगों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया है।
कानून व्यवस्था की निगरानी और मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर सीमा क्षेत्र के जिलों में अब तक 42 चैकपोस्ट चालू किए गए हैं। हरियाणा में मतदान शुरू होने से 72 घंटे पहले ही नाकों की संख्या में और बढ़ोतरी की जाएगी। 68 चैकपोस्ट के जरिए सभी गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
वीडियो कांफ्रेंस में बताया गया कि हरियाणा के पंजीकृत मतदाता जो राजस्थान की सीमा में निवास कर रहे हैं, उन सभी सरकारी कर्मचारियों को मतदान दिवस पर राजकीय अवकाश दिया जाएगा।
इसी प्रकार राजस्थान में रह रहे हरियाणा के अन्य पंजीकृत मतदाताओं को मतदान दिवस पर अवकाश के लिए श्रम विभाग की ओर से आदेश जारी कराए जा रहे हैं। इसी प्रकार हरियाणा की सीमा से सटे क्षेत्रों में 3 किलोमीटर अंदर तक मतदान दिवस 21 अक्टूबर और मतगणना दिवस 24 अक्टूबर को सूखा दिवस के आदेश जारी किए गए हैं।

Home / Jaipur / हरियाणा चुनाव को लेकर राज्य के बॉर्डर पर होगी कानून व्यवस्था मजबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.