scriptजयपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव, नाम वापसी के बार तस्वीर साफ, अध्यक्ष पद पर माथुर-जोशी में सीधा मुकाबला | election of jdca | Patrika News

जयपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव, नाम वापसी के बार तस्वीर साफ, अध्यक्ष पद पर माथुर-जोशी में सीधा मुकाबला

locationजयपुरPublished: Mar 17, 2018 07:53:22 pm

Submitted by:

rahul

जयपुर जिला क्रिकेट संघ (जेडीसीए) के चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के साथ ही उम्मीदवारों की तस्वीर तय हो गई है।

election of jdca
जयपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव, नाम वापसी के बार तस्वीर साफ, अध्यक्ष पद पर माथुर-जोशी में सीधा मुकाबला

जयपुर। जयपुर जिला क्रिकेट संघ (जेडीसीए) के चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के साथ ही उम्मीदवारों की तस्वीर तय हो गई है। चार कार्यकाल (2004, 2008, 2012 और 2016) अध्यक्ष और सचिव के रूप में साथ रहे डॉ. बिमल सोनी और मोहम्मद इकबाल इस बार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हुए हैं। दोनों ने सचिव पद के लिए दावेदारी जताई है। डॉ. सोनी जहां पहले जेडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं वहीं इकबाल सचिव रह चुके हैं लेकिन इस बार दोनों अलग-अलग गुट बनकर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अध्यक्ष पद पर पूर्व सांसद और जेडीसीए के कोषाध्यक्ष महेश जोशी और सोनी गुट के एसएम माथुर आमने-सामने हैं। चुनाव कल होंगे, नाम वापस लेने के बाद अब दोनों गुटों की ओर से उम्मीदवार तय हो गए हैं।
वहीं अध्यक्ष पद से अपना नाम वापस लेने वाले डॉ. हेमेन्द्र सुराणा ने डॉ. सोनी को अपना समर्थन दिया है। इससे इकबाल गुट को काफी नुकसान होने की उम्मीद है क्योंकि सुराणा खिलाड़ी होने के साथ-साथ सुराणा क्रिकेट एकेडमी के निदेशक भी हैं व कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को तैयार करने में उनका योगदान रहा है साथ ही जयपुर जिला क्रिकेट संघ की राजनीति में कई बार अहम रोल अदा कर चुके हैं।
ये है दोनों गुटों के उम्मीदवार
पद सोनी गुट इकबाल गुट
अध्यक्ष एसएम माथुर महेश जोशी
सचिव डॉ. बीआर सोनी मो. इकबाल
डिप्टी प्रेसिडेंट हश्मत आलम अनिल शेखावत
कोषाध्यक्ष अर्जुन कुच्छल समीर शर्मा
उपाध्यक्ष एनके जैन सुनील परवानी
जफर खान धर्मेन्द्र कामठान
संयुक्त सचिव जाहिद खान सुखविंदर सिंह
रामवतार शर्मा नरेन्द्र सिंह
टूर्नामेंट सचिव राम किशन मीणा ओम शर्मा
आयोजन सचिव सलीम खान गौरव शर्मा
कार्यकारी सदस्य महेश सैनी महेन्द्र सिंह राजवी
जावेद खान सलीम कामरेड
अजीज अहमद मुकेश मीणा
शाकिर अहमद विवेक यादव
अरविंद भट्ट अयूब खान
योगेन्द्र टाक दिक्षांत शर्मा
प्रदीप शर्मा शशिकांत शर्मा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो