script20 जिलों की 90 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित | Election program announced for 90 municipal bodies in 20 districts | Patrika News

20 जिलों की 90 नगर निकायों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित

locationजयपुरPublished: Jan 05, 2021 07:53:59 pm

Submitted by:

Ashish

राज्य निर्वाचन आयोग ( State Election Commission ) ने 20 जिलों के नगरीय निकायों के लिए चुनाव ( elections for the urban bodies of 20 districts ) का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

जयपुर
राज्य निर्वाचन आयोग ( State Election Commission ) ने 20 जिलों के नगरीय निकायों के लिए चुनाव ( elections for the urban bodies of 20 districts ) का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर जिलों के 90 निकायों के लिए यह कार्यक्रम जारी किया गया है। इन निकायो में 1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका शामिल हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए

चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि इन निकायों में सदस्य पद के लिए 11 जनवरी को लोक सूचना जारी होने के साथ नामांकन पत्र भरने शुरू हो जाएंगे। नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी सुबह 10ः30 बजे से होगी। अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं। चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा। 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी।

अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को
अध्यक्ष के लिए 1 फरवरी को लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 2 फरवरी दोपहर 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 3 फरवरी को होगी, जबकि 4 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 फरवरी को अभ्यर्थिता वापस लेने के तुरंत बाद किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 7 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 8 फरवरी को होगा।

29 लाख 51 हजार 835 मतदाता
90 नगरीय निकायों के मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन तक 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख 40 हजार 565 महिला और 62 अन्य मतदाता हैं। इस साल 1 जनवरी को 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले आवेदकों के भी नाम जोड़े जा रहे हैं। इस प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों के निस्तारण के पश्चात मतदाताओं की संख्या में परिवर्तन संभव है।

30 हजार कार्मिक करवाएंगे चुनाव
इन निर्वाचनों को संपादित कराने के लिए मतदान, मतगणना एवं अन्य कार्य के लिए समस्त चरणों के लिए लगभग 30 हजार कार्मिकों की जरूरत होगी। कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए करीब 6 हजार ईवीएम से मतदान करवाया जाएगा। आयोग ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए 1 मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 750 रखी है। चुनाव लड़ने के लिए नगर निगम सदस्य के लिए 2,50,000, नगर परिषद सदस्य के लिए 1,50,000 एवं नगरपालिका सदस्य के लिए 1,00,000 रुपए निर्धारित की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो